Lok Sabha Election 2019: मतदान के बाद अब मतगणना की तैयारी... सभी टेबल पर रहेगा फ्लोचार्ट

प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक फ्लोचार्ट उपलब्ध रहेगा। फ्लोचार्ट पर किस राउंड में किस बूथ की मतगणना की जाएगी उसका उल्लेख रहेगा।

By mritunjayEdited By: Publish:Sat, 18 May 2019 01:48 PM (IST) Updated:Sun, 19 May 2019 01:36 PM (IST)
Lok Sabha Election 2019: मतदान के बाद अब मतगणना की तैयारी... सभी टेबल पर रहेगा फ्लोचार्ट
Lok Sabha Election 2019: मतदान के बाद अब मतगणना की तैयारी... सभी टेबल पर रहेगा फ्लोचार्ट

धनबाद, जेएनएन। धनबाद लोकसभा क्षेत्र में 12 मई को मतदान हुआ था। अब प्रशासन 23 मई को होने वाली मतगणना की तैयारी में जुट गया है। मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण देने के साथ मतों की गिनती के तौर तरीके बताए जा रहे हैं।

शुक्रवार को राज्य पुस्तकालय में मास्टर ट्रेनरों ने कर्मियों को प्रशिक्षण देने का काम किया। इस दौरान अंचलाधिकारी पुटकी सह प्रशिक्षण कोषांग के सहयोगी पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक फ्लोचार्ट उपलब्ध रहेगा। फ्लोचार्ट पर किस राउंड में किस बूथ की मतगणना की जाएगी, उसका उल्लेख रहेगा। इस बात का ध्यान रखना है कि संबंधित बूथ की ही गिनती संबंधित टेबल पर हो। गिनती में मानक अंक जैसे शून्य, एक से नौ तक का प्रयोग हो। एक अंक लिखे जाने की स्थिति में उसके पहले शून्य का प्रयोग अवश्य हो।

मुख्य प्रशिक्षक दिलीप कुमार कर्ण ने क्रमवार मतगणना के प्रत्येक बातों की सिलसिलेवार जानकारियां दीं तथा इससे संबंधित एक वीडियो भी दिखाया गया। मतगणना के लिए लगभग 600 कर्मियों के लिए 19-20 मई 2019 को भी प्रशिक्षण दिया जाना है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी