धनबाद अनुमंडल कार्यालय हुआ अनाथ!

एसडीएम अनन्य मित्तल को सिमडेगा का उप विकास आयुक्त बनाए जाने के बाद धनबाद अनुंडल कार्यालय अनाथ हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Aug 2018 05:52 PM (IST) Updated:Wed, 29 Aug 2018 05:53 PM (IST)
धनबाद अनुमंडल कार्यालय हुआ अनाथ!
धनबाद अनुमंडल कार्यालय हुआ अनाथ!

जागरण संवाददाता, धनबाद : एसडीएम अनन्य मित्तल को सिमडेगा का उप विकास आयुक्त बनाए जाने के बाद धनबाद अनुमंडल कार्यालय अनाथ हो गया है। अनुमंडल कार्यालय में एक भी अधिकारी नहीं रह गए हैं। जबकि विधि व्यवस्था के लिहाज से धनबाद संवेदनशील जिला है।

झारखंड सरकार ने मंगलवार को तीन डीसी, आठ डीडीसी समेत कुल 24 आइएएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की। इसकी जद में धनबाद के एसडीएम अनन्य मित्तल भी आए। उन्हें डीडीसी बनाकर सिमडेगा भेज दिया गया। लेकिन, धनबाद एसडीएम के पद पर किसी की तैनाती नहीं की गई है। इससे पहले धनबाद अनुमंडल कार्यालय में पदस्थापित कार्यपालक दंडाधिकारी पंकज कुमार और रेणु कुमारी का भी ट्रांसफर कर दिया गया। रेणु को टुंडी का बीडीओ और पंकज कुमार को इटकी का बीडीओ बनाया गया है। लेकिन, दोनों के स्थान पर धनबाद में किसी की पोस्टिंग नहीं की गई। इससे पहले जुलाई महीने में डीसीएलआर धीरेंद्र सिंह का खूंटी ट्रांसफर हुआ। लेकिन, डेढ़ महीने बाद भी उनके स्थान पर किसी की पदस्थापना नहीं हुई है।

chat bot
आपका साथी