जर्जर सड़क व पुलिया मरम्मती की मांग, ग्रामीणों ने ठप किया एमपीएल की ट्रांसपोर्टिग Dhanbad News

बल्कर वाहन में एक बार में 60 टन छाई भरकर ले जाया जाता है। ऐसी स्थिति में पहले से ही जर्जर सड़क एवं पुलिया कभी भी धराशाई हो सकती है। साथ ही जानमाल की क्षति हो सकती है।

By Edited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 04:35 AM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 09:00 AM (IST)
जर्जर सड़क व पुलिया मरम्मती की मांग, ग्रामीणों ने ठप किया एमपीएल की ट्रांसपोर्टिग Dhanbad News
जर्जर सड़क व पुलिया मरम्मती की मांग, ग्रामीणों ने ठप किया एमपीएल की ट्रांसपोर्टिग Dhanbad News

निरसा, जेएनएन। निरसा के खुदिया फाटक से ¨सदरी कॉलोनी मोड़ से एमपीएल का कोयला एवं छाई ढुलाई का परिचालन किया जा रहा है। जबकि उक्त पथ कोलियरी एवं आसपास के ग्रामीणों के लिए था। एमपीएल बड़े-बड़े हाइवा के परिचालन के अलावा वर्तमान समय में 60 टन भार क्षमता लेकर चलने वाले बल्कर से छाई की ढुलाई शुरू किया गया है। इससे पहले से जर्जर सड़क एवं लगभग 100 वर्ष पूर्व बनी पुलिया कभी भी धराशाई हो सकती है। इसके विरोध में हमलोगों ने एमपीएल का कोयला एवं छाई ट्रांसपोर्टिग मासस के बैनर तले अनिश्चितकाल के लिए ठप कर दी है। ये बातें बिर¨सहपुर पंचायत के उपमुखिया कुंतल कुमार द्विवेदी ने कहीं।

उन्होंने कहा कि पूर्व में एमपीएल का कोयला एवं छाई की ट्रांसपोर्टिग निरसा जामताड़ा पथ से होता था। लेकिन आए दिन हो रहे सड़क घटनाएं को देखते हुए ¨सदरी कॉलोनी मोड़ से हाइवा का परिचालन किया जा रहा है। इस मार्ग से महताडीह कॉलोनी, बिर¨सहपुर, कालीमाटी कॉलोनी, खुदिया कॉलोनी आदि गांव के लोग एवं स्कूली बच्चों स्कूल ले जाने के लिए स्कूल बस आता था। लेकिन लगातार हाइवा के परिचालन से सड़क की स्थिति दयनीय हो गई है। साथ ही उस रास्ते पर लगभग एक 100 वर्ष पूर्व बने पुलिया की स्थिति पहले से काफी जर्जर हो गई है। बार-बार एमपीएल प्रबंधन से आग्रह करने के बाद भी जर्जर पुलिया एवं सड़क का मरम्मत नहीं किया जा रहा है। वर्तमान समय में उक्त मार्ग से एमपीएल की छाई ढुलाई बल्कर वाहन से की जा रही है।

बल्कर वाहन में एक बार में 60 टन छाई भरकर ले जाया जाता है। ऐसी स्थिति में पहले से ही जर्जर सड़क एवं पुलिया कभी भी धराशाई हो सकती है। साथ ही जानमाल की क्षति हो सकती है। हम लोग चाहते हैं कि एमपीएल कोयला एवं छाई ट्रांसपोर्टिग के लिए अपना अलग मार्ग बनाएं। यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हमलोग आंदोलन को तेज करने के लिए बाध्य होंगे। मौके पर कृष्ण चरण तिवारी, बाबू साहब पोद्दार, रामदेव चौरसिया, गोपाल मिश्रा, कुंज बिहारी मिश्र, जितेंद्र ¨सह, सुनील यादव, सोना मिश्रा, अमर, भक्ति, धर्मेंद्र महतो, राहुल मिश्रा, कंचन बागती, तारक बागती, मनोहर महतो उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी