आइएसएम के बाइपास से घटेगी धैया से सरायढेला की दूरी

आइआइटी आइएसएम प्रबंधन आम लोगों की सुविधा के लिए नई बाइपास सड़क का निर्माण करवा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 May 2018 11:40 AM (IST) Updated:Thu, 03 May 2018 11:40 AM (IST)
आइएसएम के बाइपास से घटेगी धैया से सरायढेला की दूरी
आइएसएम के बाइपास से घटेगी धैया से सरायढेला की दूरी

जागरण संवाददाता, धनबाद : आइआइटी आइएसएम प्रबंधन आम लोगों की सुविधा को देखते हुए बाइपास सड़क का निर्माण कर रहा है। पौने दो किलोमीटर लंबी इस सड़क एक छोर रानीबांध तालाब के सामने है तो दूसरा छोर पुलिस लाइन सरायढेला मार्ग स्थित आइएसएम के मुख्य द्वार के पास है। सड़क का निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है लेकिन प्रबंधन उम्मीद जता रहा है कि मई के अंतिम सप्ताह तक सड़क आवागमन के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएगा।

इस सड़क से आम लोगों को काफी राहत मिलेगी। खासतौर पर रानीबांध, बरवाअड्डा, धैया आदि क्षेत्र में रहने वाले लोग काफी कम समय में धैया से गोंविदपुर-पुलिस लाइन सड़क पर पहुंच जाएंगे। बताते चलें कि रानीबांध के लिए लोग आइएसएम कैंपस होकर जाते हैं। कैंपस में सुरक्षित घेराबंदी नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रबंधन ने कैंपस की सुरक्षा व आम लोगों की सुविधा के लिहाज से बाइपास सड़क का निर्माण किया है।

chat bot
आपका साथी