बुर्का-पगड़ी पहनकर परीक्षा देने जा रहे तो एक घंटे पहले पहुंचना होगा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित होने वाली नीट परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट पांच मई को आयोजित होगी।

By Edited By: Publish:Wed, 10 Apr 2019 07:18 AM (IST) Updated:Wed, 10 Apr 2019 09:27 AM (IST)
बुर्का-पगड़ी पहनकर परीक्षा देने जा रहे तो एक घंटे पहले पहुंचना होगा
बुर्का-पगड़ी पहनकर परीक्षा देने जा रहे तो एक घंटे पहले पहुंचना होगा
धनबाद, जेएनएन। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित होने वाली नीट परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट-नीट (यूजी-2019) पांच मई को दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी। एनटीए की वेबसाइट पर 15 अप्रैल को एडमिट जारी होगा। नीट परीक्षा को लेकर ड्रेस कोड भी जारी कर दिया है। यह ग‌र्ल्स-ब्वायज दोनों पर लागू होगा। सबसे महत्वपूर्ण है कि बुर्का या पगड़ी पहनने वाले अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
सीबीएसई ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि कपड़े ऐसे पहन कर आएं, जिसमें किसी भी तरह के बटन न लगे हों। छात्रों को हिदायत दी गई है कि परीक्षा के दिन अपना एडमिट कार्ड जरूर लेकर आएं। इसके बिना किसी भी छात्र को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा। वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ उस पर लगाना होगा। इसके अलावा नीट एडमिट कार्ड पर दिया प्रोफॉर्मा भी भरना होगा। एडमिट कार्ड में रोल नंबर, पिता का नाम, कैटेगरी, सब-कैटेगरी, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, जन्म तिथि, प्रश्नपत्र की भाषा, नाम और परीक्षा सेंटर का पता प्रिंट होगा। नीट का परिणाम पांच जून को जारी होगा। धनबाद से नीट की परीक्षा में लगभग 2500 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।
परीक्षा को लेकर निर्देश
- परीक्षा के दिन हाफ स्लीव्स के हल्के रंग के कपड़े पहनकर आएं।
- कपड़े पर किसी तरह के बटन न लगे हों। यहा तक कि छोटे बटन वाले कपड़े पहनकर आने से भी बचें।
- किसी तरह के गहने या सजावटी सामान न पहनकर आएं।
- परीक्षा के दिन जूते पहनकर बिल्कुल न आएं। स्लीपर्स या सैंडिल पहनकर आ सकते हैं।
- बुर्का, पगड़ी इत्यादि पहनने वाले परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने के एक घटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करें।
- उम्मीदवार किसी तरह की स्टेशनरी या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर न आएं।
- छात्रों के पेन, पेंसिल भी साथ लाने पर रोक लगाई गई है।
- परीक्षा केंद्र पर वाटर बॉटल भी नहीं लाने को कहा गया है।
परीक्षा का प्रारूप
- भौतिकी, रसायन व बायोलॉजी में कुल 180 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- भौतिकी एवं रसायन में 180 अंक के 45-45 प्रश्न होंगे।
- बायोलॉजी में 360 अंक के 90 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- प्रत्येक प्रश्न के चार अंक मिलेंगे, गलत प्रश्न होने पर एक अंक कट जाएगा।
- परीक्षा तीन घंटे की होगी।

नीट को लेकर निर्देश जारी कर दिया गया है। छात्रों को इसपर खासकर ध्यान देना होगा। कई बदलाव किए गए हैं, इससे जानना बेहद जरूरी है। अब समय कम है, इसलिए छात्र अपनी तैयारी पर अधिक फोकस करें।
- संजय आनंद, विषय विशेषज्ञ मेडिकल
chat bot
आपका साथी