सिनीडीह सुरेंद्र मार्केट के कंटेनमेंट जोन के आसपास सील

नावागढ़ बाघमारा प्रखंड के सिनीडीह सुरेंद्र मार्केट में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद मंगलवार को डीसी अमित कुमार के आदेश पर कंटेनमेंट जोन का निर्माण कर क‌र्फ्यू लगा दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 05:00 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 06:19 AM (IST)
सिनीडीह सुरेंद्र मार्केट के कंटेनमेंट जोन के आसपास सील
सिनीडीह सुरेंद्र मार्केट के कंटेनमेंट जोन के आसपास सील

नावागढ़ : बाघमारा प्रखंड के सिनीडीह सुरेंद्र मार्केट में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद मंगलवार को डीसी अमित कुमार के आदेश पर कंटेनमेंट जोन का निर्माण कर क‌र्फ्यू लगा दिया गया। मधुबन थानेदार सोनू प्रसाद चौधरी ने सिनीडीह मुखिया प्रतिनिधि बिट्टू चौहान के साथ स्थल का निरीक्षण किया। दोपहर में मुखिया की निगरानी में टुंडू रेलवे पुल, टुंडू मोड़ व महेशपुर बंद प्रोजेक्ट से आने-जाने वाले रास्ते को सील कर दिया। मार्केट के लोग घर से नहीं निकले। मुखिया प्रतिनिधि ने मार्केट सहित आस पास के इलाके को सैनिटाइज कराया। थानेदार ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में महेशपुर बंद प्रोजेक्ट, टुंडू जिक फैक्ट्री कॉलोनी, सिनीडीह श्रमिक कॉलोनी में आने जाने वाले रास्ते को बांस से सील कर दिया गया है। फिलहाल गश्ती दल विशेष निगरानी कर रहा है। ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोगों को सुरक्षित अपने आवास में रहने की अपील की जा रही है।

chat bot
आपका साथी