लागत घटाकर नगर निगम के प्रधान कार्यालय का होगा निर्माण

धनबाद नवाडीह स्थित बिरसा मुंडा पार्क के सामने 2.6 एकड़ में नगर निगम के अत्याधुनिक कार्यालय बनेगा। पिछले वर्ष अक्टूबर में इसका उद्घाटन हुआ काम भी शुरू हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 02:34 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 06:17 AM (IST)
लागत घटाकर नगर निगम के प्रधान कार्यालय का होगा निर्माण
लागत घटाकर नगर निगम के प्रधान कार्यालय का होगा निर्माण

धनबाद : नवाडीह स्थित बिरसा मुंडा पार्क के सामने 2.6 एकड़ में नगर निगम के अत्याधुनिक कार्यालय बनेगा। पिछले वर्ष अक्टूबर में इसका उद्घाटन हुआ, काम भी शुरू हो गया। मार्च में स्थानीय जमीन विवाद एवं लॉकडाउन की वजह से काम रुक गया था। अब फिर से काम शुरू होने जा रहा है। इस पर 48 करोड़ रुपये खर्च किए जाने थे, लेकिन अब लागत घटाकर निर्माण किया जाएगा। सूत्र बताते हैं कि इसकी लागत 40 करोड़ से नीचे आ गई है। लागत कम करने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। अगले एक सप्ताह में काम शुरू हो जाएगा। निर्माण की जिम्मेवारी प्रधान बिल्डर्स को मिली है। अगले पचास वर्षो के विस्तार को देखते हुए इसे प्रधान कार्यालय नाम दिया गया है। यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे हर आदमी वास्ता रखता है। मसलन निगम परिसर में ही बैंक और एटीएम की सुविधा मिलेगी। पांच मंजिले इमारत के प्रथम तल पर मेयर और द्वितीय तल पर नगर आयुक्त का कार्यालय होगा। इसके अलावा कैफेटेरिया, लाउंज और डाइनिंग रूम भी होगा। ग्राउंड फ्लोर में पार्किंग एवं बैंक व एटीएम की सुविधा दी जाएगी। मौजूदा कार्यालय भवन लगभग तीन लाख रुपये प्रति माह के किराए पर है। फैक्ट फाइल

- ग्राउंड फ्लोर सहित पांच मंजिला इमारत।

- बिरसा मुंडा पार्क के ठीक सामने 2.6 एकड़ भूखंड पर नगर निगम का बनेगा भवन।

- मेयर, नगर आयुक्त और पार्षदों के बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था।

- लगभग 150 पार्षदों के बैठने की व्यवस्था वाली वातानुकूलित भवन बनेगा।

- नगर निगम क्षेत्र में अभी 55 वार्ड पार्षद हैं।

- वाटर हार्वेस्टिंग के साथ ग्रीन बिल्डिंग पर फोकस। ये होंगी सुविधाएं

- ग्राउंड फ्लोर : जन सुविधा केंद्र, बैंक व एटीएम, अग्निशमन, कॉमन एरिया व पार्किंग।

- प्रथम तल : मेयर व डिप्टी मेयर कार्यालय, लीगल विंग, ऑफिस मैनेजमेंट, परिषद, कॉमन एरिया।

- द्वितीय तल : नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त व उपनगर आयुक्त कार्यालय, रेवेन्यू सेक्शन, प्रधानमंत्री आवास।

- तृतीय तल : इंजीनियरिग सेक्शन, टाउन प्लानिंग, अमृत योजना, कैफेटेरिया।

- चतुर्थ तल : एनयूएलएम, जलापूर्ति विंग, स्वास्थ्य व स्वच्छता विभाग, स्थापना विभाग।

- पंचम तल : बोर्ड रूम, डाइनिंग रूम, लाउंज व कॉमन एरिया।

chat bot
आपका साथी