धर्म ध्वजा के साथ श्रद्धालुओं ने किया नगर भ्रमण

चासनाला केके गेट स्थित बाबा प्रेमनाथ शिव मंदिर प्रांगण में आगामी 11 फरवरी से होनेवाले श्रीश्री महारुद्र यज्ञ को लेकर मंगलवार को यज्ञ समिति व यज्ञाधीश परशुराम दास त्यागी महाराज के सानिध्य में महारुद्र यज्ञ धर्म ध्वजा को लेकर गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालुओं ने नगर भ्रमण किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 09:48 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 09:48 PM (IST)
धर्म ध्वजा के साथ श्रद्धालुओं ने किया नगर भ्रमण
धर्म ध्वजा के साथ श्रद्धालुओं ने किया नगर भ्रमण

चासनाला : चासनाला केके गेट स्थित बाबा प्रेमनाथ शिव मंदिर प्रांगण में आगामी 11 फरवरी से होनेवाले श्रीश्री महारुद्र यज्ञ को लेकर मंगलवार को यज्ञ समिति व यज्ञाधीश परशुराम दास त्यागी महाराज के सानिध्य में महारुद्र यज्ञ धर्म ध्वजा को लेकर गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालुओं ने नगर भ्रमण किया। धर्म प्रेमी नाचते, झूमते जय श्रीराम, हर हर महादेव के जयकारे लगाते चल रहे थे। इसके बाद धर्म ध्वजारोहण बाबा प्रेम नाथ शिव मंदिर प्रांगण में किया गया। संध्या को मंदिर प्रांगण में संजय उपाध्याय की भजन मंडली की ओर से सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। मंगल भवन अमंगल हारी, द्रवहु सो दशरथ अजिर बिहारी. भजन से भक्त मंत्रमुग्ध होकर झूमते रहे। 11 फरवरी से ग्यारह दिवसीय श्रीश्री महारुद्र यज्ञ का शुभारंभ कलश शोभायात्रा के साथ शुरू होगी। मौके पर सीताराम मिस्त्री, अन्नु सिंह, मोनू सिंह, विजय सिंह, सुदर्शन ओझा, विनोद पाठक, देवधारी ठाकुर, विपिन पांडेय, भोला सिंह, मंदिर पुजारी, शंभू नाथ तिवारी, छोटू सिंह, त्रिलोकी सिंह, राजकुमार यादव, राजकुमार सिंह, दामोदर सिंह, शंकर विश्वकर्मा आदि थे।

chat bot
आपका साथी