मंत्री जी, कोयला लोडिंग में रंगदारी पर कब लगेगी लगाम

धनबाद : बाघमारा क्षेत्र में कोयला लोडिंग में रंगदारी को लेकर कोयला मंत्रालय द्वारा कोई कदम नहीं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Feb 2019 07:43 AM (IST) Updated:Sat, 09 Feb 2019 07:43 AM (IST)
मंत्री जी, कोयला लोडिंग में रंगदारी पर कब लगेगी लगाम
मंत्री जी, कोयला लोडिंग में रंगदारी पर कब लगेगी लगाम

धनबाद : बाघमारा क्षेत्र में कोयला लोडिंग में रंगदारी को लेकर कोयला मंत्रालय द्वारा कोई कदम नहीं उठाए जाने पर सांसद विजय हांसदा ने कोयला मंत्री पीयूष गोयल से मिलकर जल्द कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि पीएमओ तक पत्र लिखने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मंत्री के समक्ष कहा कि जब तक रंगदारी समाप्त नहीं हो जाती, हार्ड कोक एसोसिएशन कोयला नहीं उठाएंगे। इस मामले में सांसद ने 22 नंवबर को भी कोयला मंत्री से मिलकर पत्र दिया था। इसी पत्र के आलोक में कोल मंत्रालय के संयुक्त सचिव भगवान प्रसाद पाति ने झारखंड सरकार के डीजी को पत्र लिखकर मामले को संज्ञान में लेने की बात कही थी, पर इतने के बाद भी मामला नहीं सलटने के बाद सांसद हांसदा ने फिर से कोयला मंत्री को पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है कि एरिया वन से लेकर पांच तक पड़ने वाले 12 कोल डंप से कोयला उठाव बंद है। कहा कि इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के अध्यक्ष बीएन सिंह व अन्य पदाधिकारियों लगातार इस मामले को उठा रहे हैं, पर सरकार का इस ओर ध्यान नहीं है।

सांसद ने बताया कि धनबाद के 120 हार्डकोक उद्यमियों ने जंग का ऐलान किया है। इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन कमेटी के सुझावों का स्वागत करती है और अब इसे पूरी तरह से लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि लोडिंग के नाम पर विधायक व उनके समर्थक रंगदारी माग रहे हैं। पहले 650 रुपये लोडिंग दर ली जा रही थी, अब 1250 रुपये मांगी जा रही है। हार्डकोक मालिकों ने रंगदारी का विरोध कर एरिया एक से पांच तक कोयला उठाव बंद कर दिया है। इस क्षेत्र में 19 नवंबर से ही कोयला उठाव ठप है। विवाद के बाद भी बीसीसीएल बाघमारा में ही कोयला आवंटन कर रही है। उद्यमी बाघमारा के बरोरा, ब्लॉक टू, गोविंदपुर, कतरास व सिजुआ से कोयला नहीं उठाएंगे। बेनीडीह, फुलारीटांड़ सहित कई डंप पर विवाद : जमुनिया, खरखरी, बेनीडीह, मुराईडीह, महेशपुर, आकाशकिनारी, फुलारीटांड़, शताब्दी, कांटापहाड़ी, ब्लॉक फोर के कोयला डंप पर विवाद है। कतरास के चैतुडीह, कनकनी व कतरास में मशीन से लोडिंग शुरू हो गई है, अन्य जगहों पर बीसीसीएल यह व्यवस्था लागू करे। संयुक्त सचिव भी डीजीपी को लिख चुके हैं पत्र :

- अवैध खनन के कारण बीसीसीएल के कमांड एरिया में हो रही परेशानी।

- कोई भी बिना कारण उत्पादन व डिस्पैच को प्रभावित कर दे रहा है।

- कोल अधिकारी व कर्मचारियों से बिना किसी कारण अभद्र व्यवहार किया जाता है।

- डीजल, केबल सहित अन्य मशीन पार्ट की हो रही है चोरी।

- अवैध तरीके से बीसीसीएल की जमीन व आवासों पर हो रहा अवैध कब्जा।

chat bot
आपका साथी