Neeraj Singh murder case: मोबाइल फोन लोकेशन के इर्द-गिर्द, घूम रहा ट्रायल, एयरटेल अधिकारी को दोबारा बुलाने की अर्जी

अनुसंधान के दौरान पुलिस ने राम अहलाद राय के घर से एक अखबार सहित कई सामान जब्त किए गए थे। अखबार पर एक मोबाइल नंबर लिखा मिला था।

By MritunjayEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 08:33 AM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 08:33 AM (IST)
Neeraj Singh murder case: मोबाइल फोन लोकेशन के इर्द-गिर्द, घूम रहा ट्रायल, एयरटेल अधिकारी को दोबारा बुलाने की अर्जी
Neeraj Singh murder case: मोबाइल फोन लोकेशन के इर्द-गिर्द, घूम रहा ट्रायल, एयरटेल अधिकारी को दोबारा बुलाने की अर्जी

धनबाद, जेएनएन। धनबाद :पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में बुधवार को लोक अभियोजक बीडी पांडेय ने धारा 311 के तहत आवेदन देकर एयरटेल कंपनी के नोडल अधिकारी निर्भय कुमार सिन्हा को गवाही देने के लिए दोबारा बुलाने की प्रार्थना की। अभियोजन के इस आवेदन का बचाव पक्ष के अधिवक्ता बीएम त्रिपाठी व मो.जावेद ने विरोध करते हुए कहा कि निर्भय की गवाही पूर्व में साक्षी संख्या 24 के रूप में हो चुकी है। अभियोजन को अपनी कमी को पूरा करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। 

पिंटू दूबे के मोबाइल का है सीडीआर

अनुसंधानकर्ता से जिरह के दौरान बचाव पक्ष ने जिस मोबाइल नंबर को बाहुबली बृजेश सिंह के शार्प शूटर पिंटू दुबे का मोबाइल नंबर बताया था उस मोबाइल नंबर का सीडीआर 12 फरवरी को अभियोजन ने कोर्ट में दायर कर उसे साक्ष्य के तौर पर स्वीकार करने की याचना की थी।  

अनुसंधान के दौरान पुलिस ने राम अहलाद राय के घर से एक अखबार सहित कई सामान जब्त किए गए थे। अखबार पर एक मोबाइल नंबर लिखा मिला था। अनुसंधानकर्ता निरंजन तिवारी के प्रति परीक्षण के दौरान बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने उक्त मोबाइल नंबर केसंबंध में अनुसंधान नहीं किए जाने के सवाल पर यह कहा था कि उक्त मोबाइल नंबर यूपी के बाहुबली बृजेश सिंह के शार्प शूटर पिंटू दुबे का था और उक्त मोबाइल नंबर से अभिषेक सिंह को फोन किया गया था। हालांकि अनुसंधानकर्ता ने इस बात से इन्कार करते हुए कहा था कि उन्होंने इस मोबाइल नंबर के विषय में कोई अनुसंधान नहीं किया था। सुनवाई के दौरान पूर्व विधायक संजीव समेत अन्य आरोपितों की पेशी की गई। 

chat bot
आपका साथी