वाया धनबाद गुजरी दिल्ली-म्यांमार मोटरकार रैली, जानिए उद्देश्य

महात्मा गांधी के जन्म की 150 वीं वर्षगांठ के अवसर पर नई दिल्ली के राजघाट से प्रारंभ होकर विभिन्न राज्यों से गुजरते हुए रैली बांग्लादेश के रास्ते 24 फरवरी को म्यांमार पहुंचेगी।

By mritunjayEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 05:10 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 05:10 PM (IST)
वाया धनबाद गुजरी दिल्ली-म्यांमार मोटरकार रैली, जानिए उद्देश्य
वाया धनबाद गुजरी दिल्ली-म्यांमार मोटरकार रैली, जानिए उद्देश्य

धनबाद, जेएनएन। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म की 150 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर आयोजित मोटरकार रैली शनिवार सुबह धनबाद से कोलकाता के रास्ते म्यांमार के लिए रवाना हुई। झारखंड के माननीय खेल मंत्री श्री अमर बाउरी ने हरी झंडी दिखाकर सिम्फर परिसर से रवाना किया। 

दिल्ली के राजघाट से चल धनबाद पहुंची रैलीः मोटरकार रैली का आयोजन कलिंगा मोटर्स स्पोर्ट्स क्लब द्वारा किया गया है। इसके कैप्टन अरुण भाटिया ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म की 150 वीं वर्षगांठ के अवसर पर नई दिल्ली के राजघाट से प्रारंभ होकर विभिन्न राज्यों से गुजरते हुए रैली बांग्लादेश के रास्ते 24 फरवरी को म्यांमार (यांगून) पहुंचेगी। रैली में 10 गाड़ियां शामिल हैं। यह रैली शुक्रवार की शाम धनबाद पहुंची थी। 

जागरूकता लाना उद्देश्यः खेल मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए यह एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कई बार चालक की लापरवाही के कारण सड़कों पर दुर्घटनाएं होती है। सड़क सुरक्षा का ध्यान रखने से चालक अपनी और दूसरों की जिंदगी को बचा सकता है। उन्होंने कहा कि रैली के माध्यम से लोगों को कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट पहनने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करने तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण संदेश दिए जा रहे हैं। इस माैके पर सांसद पशुपतिनाथ सिंह, विधायक राज सिन्हा, उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे, एसएसपी किशोर काैशल आदि उपस्थित थे। 

chat bot
आपका साथी