चिरकुंडा नगर परिषद में 404 फुटपाथ विक्रेताओं पर मुहर

चिरकुंडा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना को लेकर चिरकुंडा नगर परिषद क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 07:43 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 07:43 PM (IST)
चिरकुंडा नगर परिषद में 404 फुटपाथ विक्रेताओं पर मुहर
चिरकुंडा नगर परिषद में 404 फुटपाथ विक्रेताओं पर मुहर

चिरकुंडा : प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना को लेकर चिरकुंडा नगर परिषद कार्यालय में गुरुवार को टाउन वेंडिग कमेटी की बैठक हुई। इसमें 404 फुटपाथ विक्रेताओं को स्वीकृति प्रदान की गई। नए सर्वे में 269 फुटपाथ विक्रेताओं का सर्वे किया गया था, जबकि पूर्व में 135 का सर्वे हुआ था। 96 फुटपाथ विक्रेताओं ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के तहत 10 हजार रुपए का लोन के लिए आवेदन दिया है। उनके आवेदन को बैंक भेजा जाएगा। जानकारी दी गई कि नए फुटपाथ विक्रेताओं को प्रोविजनल आइडी कार्ड जारी किया गया। फुटपाथ विक्रेताओं के लिए स्वयं सहायता समूह के गठन का निर्णय लिया गया। पांच से 20 फुटपाथ विक्रेताओं का ग्रुप बनाया जाएगा, ताकि वे आपस मे लेनदेन कर सके। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष डबलू बाउरी, उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह, ईओ एमएन मंसूरी, सिटी मैनेजर लुकेश कुमार, मुकेश निरंजन, चिकित्सा प्रभारी इला राय, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष महावीर शर्मा, चिरकुंडा थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिह, समरेश सिंह, रवि गुप्ता, सीआरपी नीलम देवी, निवेदिता चटर्जी, परवीन खातून समेत फुटपाथ विक्रेता प्रतिनिधि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी