Indian Railways IRCTC: रेलवे ने संताल को दी साैगात, मयूराक्षी फास्ट पैसेंजर अब दुमका-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस

Indian Railways IRCTC 03045 अप हावड़ा-दुमका स्पेशल हावड़ा जंक्शन से दोपहर 4.25 बजे खुलेगी जो रामपुरहाट जंक्शन रात 10.15 बजे पहुंचेगी व रात 10.25 बजे खुलेगी। शिकारीपाड़ा स्टेशन यह ट्रेन रात 11.13 बजे पहुंचेगी। दुमका स्टेशन यह गाड़ी रात 12.10 बजे पहुंचेगी।

By MritunjayEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 05:57 PM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 05:57 PM (IST)
Indian Railways IRCTC: रेलवे ने संताल को दी साैगात, मयूराक्षी फास्ट पैसेंजर अब दुमका-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस
दुमका से हावड़ा के बीच चलेगी ट्रेन।

संवाद सहयोगी, हंसडीहा ( दुमका )। रेल मंत्रालय ने दुमकावासियों को एक नई ट्रेन की सौगात देकर अब हावड़ा जाने की की राह आसान कर दी है। दरअसल, व्यापार से जुड़े लोग मार्केटिंग करने के लिए कोलकाता जाते थे, लेकिन पहले से चल रही कविगुरु एक्सप्रेस का समय व्यापारियों के अनुकूल नहीं रहने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए दुमका के सांसद सुनील सोरेन की पहल पर रेल मंत्रालय ने नई ट्रेन की सुविधा प्रदान करते हुए अब दुमका से अहले सुबह कोलकाता तक जाने का रास्ता निकाल लिया है। रेलवे ने हावड़ा से रामपुरहाट के बीच चल रही 53045/53046 मयूराक्षी फास्ट पैसेंजर ट्रेन को 03045/03046 हावड़ा-दुमका स्पेशल ट्रेन के नाम से चलाने की घोषणा कर दी है। यह गाड़ी कल यानि रविवार से शुरू होगी। काफी समय से लोगों द्वारा मांग की जा रही थी कि, एक ट्रेन दुमका से कोलकाता के लिए चलाई जाए, जिस पर रेल मंत्रालय आखिरकार मुहर लगा ही दी। यह गाड़ी प्रतिदिन हावड़ा से दुमका के बीच रामपुरहाट व शिकारीपाड़ा के रास्ते चलेगी। इस ट्रेन में जनरल सीटिंग लगेज रैक के दो, जनरल सीटिंग के दस व सीनियर सिटीजन के लिए एक कोच रहेंगे। इस ट्रेन की सभी बोगियां सेकेंड क्लास अनारक्षित होगी।

हावड़ा-दुमका स्पेशल ट्रेन की समय सारिणी

03045 अप हावड़ा-दुमका स्पेशल हावड़ा जंक्शन से दोपहर 4.25 बजे खुलेगी जो रामपुरहाट जंक्शन रात 10.15 बजे पहुंचेगी व रात 10.25 बजे खुलेगी। शिकारीपाड़ा स्टेशन यह ट्रेन रात 11.13 बजे पहुंचेगी। दुमका स्टेशन यह गाड़ी रात 12.10 बजे पहुंचेगी। जबकि 03046 दुमका-हावड़ा डाउन स्पेशल दुमका स्टेशन से अहले सुबह 3.45 बजे खुलेगी। जो शिकारीपाड़ा अहले सुबह 4.18 बजे पहुंचेगी। रामपुरहाट पहुंचने का समय सुबह 5.20 बजे व हावड़ा जंक्शन यह गाड़ी सुबह 11.35 बजे पहुंचेगी।

रेल मंत्री आनलाइन दिखाएंगे हरी झंडी

10 अक्टूबर से चलने वाली हावड़ा-दुमका स्पेशल ट्रेन का उद्घाटन रविवार को रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव नई दिल्ली स्थित रेल भवन से ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर दुमका के लिए रवाना करेंगे। इस अवसर पर दुमका स्टेशन पर दुमका के सांसद सुनील सोरेन मौजूद रहेंगे।

chat bot
आपका साथी