Indian Railways: आंधी-पानी में धनबाद-गया रेल खंड पर गिरा पेड़, तीन राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के थम गए पहिए

Indian Railways आंधी-पानी का असर रेल परिचालन पर देखने को मिल रहा है। गुरुवार तड़के धनबाद और गया रेल खंड पर पेड़ गिर पड़ा। इससे नई दिल्ली-हावड़ा नई दिल्ली-सियालदह और नई दिल्ली भुवनेश्वर समेत कई ट्रेनों का परिचालन तीन घंटे तक ठप रहा।

By MritunjayEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 10:33 AM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 10:41 AM (IST)
Indian Railways: आंधी-पानी में धनबाद-गया रेल खंड पर गिरा पेड़, तीन राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के थम गए पहिए
पटरी गिरी पेड़ की टहनी को हटाते रेल कर्मचारी ( फोटो जागरण)।

जागरण संवाददाता, गोमो बाजार। लगातार बारिश और तेज हवा से रेल परिचालन भी प्रभावित हुआ है। धनबाद-गया रेल खंड पर हिरोडीह-शर्माटांड स्टेशन के बीच एलसी गेट नंबर 29 के पास गुरुवार तड़के 04:45 बजे एक पेड़ ओएचई पर गिर पड़ा। इससे अप और डाउन दोनों लाइन बाधित हो गई। इसके बाद ट्रेनों के पहिए थम गए। नई दिल्ली-हावड़ा, नई दिल्ली-सियालदह और नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी समेत कई ट्रेनें प्रभावित हुईं। रेल कर्मचारियों ने युद्धस्तर पर पटरी से पेड़ का हटा और मरम्मत कर रेल परिचालन को बहाल किया। 7:55 बजे रेल परिचालन सामान्य हुआ। करीब तीन घंटे तक ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रहीं।

तीन घंटे बाधित रहा रेल परिचालन

हिरोडीह-शर्माटांड के बीच गुरुवार सुबह रेल लाइन पर एक बड़ा पेड़ गिर पड़ा। इससे ओवरहेड ट्रैक्शन लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इस वजह से गया-धनबाद रेल खंड पर अप तथा डाउन लाइन पूरी तरह बाधित हो गई। घटना के समय तीन राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के गुजरने का समय था। ट्रेनों की पहिया जंहा तहां थम गई। सूचना मिलेत ही गोमो से टीआरडी बिभाग के कर्मी पहुंच कर अन्य कर्मियों के सहयोग से पटरी पर गिरे पेड़ को हटाया। तब जाकर दोनों रेल लाइन पर परिचालन लगभग पौने आठ बजे सामान्य हुआ। इस वजह से कोडरमा स्टेशन पर नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली सियालदह एक्सप्रेस गुरपा स्टेशन पर, भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस शर्माताड़ स्टेशन पर, ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस गोमो में, कालका मेल एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें खड़ी रहीं। मालगाड़ियों का परिचालन भी प्रभावित हुआ। मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन सबसे पहले शुरू किया गया। इसके बाद मालगाड़ियों को आगे के लिए रवाना किया गया।  

प्रभावित होने वाली प्रमुख ट्रेनें

02314 नई दिल्ली-सियालदह स्पेशल एक्सप्रेस हिरोडीह में 07.00 से 02302 नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस कोडरमा में 05.15 से 02824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस स्पेशल कोडरमा में 07.24 से

हिरोडीह-शर्माटांड स्टेशन के बीच एलसी गेट नं 29 के पास ओएचई पर पेड़ गिर जाने से करीब तीन घंटे तक ट्रेन परिचालन बाधित हुआ। पेड़ गिरने की सूचना मिलते ही युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य किया गया। अब रेल परिचालन सामान्य है। 

-पीके मिश्रा, सीनियर पीआरओ, धनबाद रेल मंडल

chat bot
आपका साथी