श्रद्धा व अटूट विश्वास के साथ कतरास कोयलांचल में मना महाशिवरात्रि पर्व

जागरण टीम कतरास कतरास कोयलांचल में गुरुवार को श्रद्धा व अटूट विश्वास के साथ गुरुवार को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Mar 2021 08:49 PM (IST) Updated:Thu, 11 Mar 2021 08:49 PM (IST)
श्रद्धा व अटूट विश्वास के साथ कतरास कोयलांचल में मना महाशिवरात्रि पर्व
श्रद्धा व अटूट विश्वास के साथ कतरास कोयलांचल में मना महाशिवरात्रि पर्व

जागरण टीम, कतरास: कतरास कोयलांचल में गुरुवार को श्रद्धा व अटूट विश्वास के साथ गुरुवार को भगवान शिव की पूजा अर्चना की गई। भक्ति भावना से ओतप्रोत भक्तों ने शिवलिग पर फूल बेल पत्र के साथ जल चढ़ाकर मंगल कामनाएं कीं। रामराज मंदिर परिसर में स्थापित प्रतिमाएं भगवान शिव व माता अन्नपूर्णा की शोभा देखते बन रही थी। इनके दर्शन व पूजन के साथ-साथ लोगों ने सामने शिवालय में स्थापित शिवलिग पर जल चढ़ाया। विधायक ढुलू महतो व उनकी धर्मपत्नी सावित्री देवी, बड़े भाई शत्रुघ्न महतो सहित पूरे परिवार के लोगों ने पूजा अर्चना किया। धनबाद, बोकारो व गिरीडीह जिले से श्रद्धालु यहां पहुंचे थे। शाम में भगवान शिव की बारात निकाली गयी। भूत बैताल व देवी देवताओं की आकर्षक झांकी व गाजा बाजा के साथ बारात पूरे गांव का भ्रमण किया। गांव की सभी श्रद्धालु इसमें शामिल थे। बारात वापस मंदिर परिसर आई। कतरास शहर के हाजरा कंपलेक्स स्थित नर्मदेश्वर मंदिर, सलानपुर, राजेंद्र नगर, तिलाटांड, अंगारपथरा, कतरास रेलवे स्टेशन, कतरास थाना, लेढीडूमर, छाताबाद चार नंबर, लकड़का, कतरास बाजार गांधी चौक, निचितपुर, झीझीपहाड़ी, टंडा मिश्रा टोला, श्यामडीह, खरखरी, बीलबेरा, मधुबन कोलियरी आदि जगहों के शिवालयों में महाशिवरात्री की धूम रही।

तेतुलमारी: गंडुवा, नगरीकला, तेतुलमारी थाना परिसर, पांडेडीह, खास सिजुआ, बेलदारी टोला आदि जगहों के शिवालयों में भगवान शिव की पूजा अर्चना की गई। संध्या बेला में भव्य बारात निकाली गई। भूत, पिशाच, डायन, जोगिन, राक्षस के वेशभूषा में लोग बारात में घूम रहे थे।

महुदा: महुदा मोड़ स्थित शिवशक्ति धाम में संध्या के समय भगवान शिव की बारात गाजे बाजा व झांकी के साथ निकाली। भुरुंगिया शिव शक्ति धाम में पूजा अर्चना के पश्चात गाजा बाजा के साथ भोलेनाथ की बरात निकाली। बैंड बाजा के साथ-साथ बहुत से श्रद्धालु रंग बिरंगे पोषाक एवं मुखौटा पहने हुए झुमते गाते हुए चल रहे थे।

निचितपुर: निचितपुर के विभिन्न इलाके में महाशिवरात्रि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। शिवालयों में श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा।

लोयाबाद: लोयाबाद मोड़, लोयाबाद थाना, लोयाबाद पांच नंबर, मदनाडीह, एकड़ा, सेंद्रा, बांसजोड़ा, कनकनी आदि जगहों के शिव मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया गया। एकड़ा बड़ा शिव मंदिर, चालीस धौड़ा शिव मंदिर, लोयाबाद बीस नंबर व बांसजोड़ा से भगवान शिव की बारात गाजा बाजा के साथ निकाली गई। आकर्षक झांकियां भी थी। क्षेत्र का भ्रमण करते हुए बरात लोयाबाद थाना परिसर शिव मंदिर पहुंची।

बरोरा: बरोरा, हरिणा, बेहराकुदर, निचितपुर तथा आसपास के शिवालयों में पूजन करने के लिए भक्तों की भीड़ देखी गई। बरोरा शिव मंदिर में पूजन के साथ अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है। माथाबांध में जनाजागृति क्लब के सदस्यों ने काफी उत्साह के साथ शिवरात्रि महोत्सव मनाया। हरिणा में शिवजी की बरात निकाली गई। बारात में काफी संख्या में भक्त भूत, प्रेत, पिशाच व हनुमान के वेषभूषा मे शामिल हुए। नगर भ्रमण करते हुए बरात वापस शिव मंदिर पहुंची।

chat bot
आपका साथी