Lockdown in West Bengal : 8 को लॉकडाउन के कारण पश्चिम बंगाल की सारी ट्रेनें रद; इस दिन ये ट्रेनें नहीं आएंगी Dhanbad News

Lockdown in West Bengal धनबाद होकर चलने वाली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस जोधपुर एक्सप्रेस और दुर्गियाना एक्सप्रेस को रद कर दिया गया है।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 08:45 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 08:54 PM (IST)
Lockdown in West Bengal : 8 को लॉकडाउन के कारण पश्चिम बंगाल की सारी ट्रेनें रद; इस दिन ये ट्रेनें नहीं आएंगी Dhanbad News
Lockdown in West Bengal : 8 को लॉकडाउन के कारण पश्चिम बंगाल की सारी ट्रेनें रद; इस दिन ये ट्रेनें नहीं आएंगी Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। Lockdown again in West Bengal पश्चिम बंगाल में आठ अगस्त को संपूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा। इसके मद्देनजर बंगाल जाने वाली लगभग सारी ट्रेनें रद रहेंगी। धनबाद होकर चलने वाली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस और कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस को इस दिन रद कर दिया गया है।

आठ अगस्त को पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन की वजह से छह अगस्त को जोधपुर से खुलने वाली जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस रद कर दी गई है। अप में हावड़ा से आठ अगस्त को यह ट्रेन नहीं खुलेगी। इसी तरह नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी सात अगस्त को रद रहेगी। अप में 8 अगस्त को हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस नहीं खुलेगी। कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस भी आठ को रद रहेगी। वापसी में 10 अगस्त को यह ट्रेन नहीं चलेगी। डाउन में आने वाली नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस सात अगस्त को रद रहेगी। मेन लाइन होकर चलने वाली हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस आठ को रद कर दी गई है।

दरअसल, कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन लगाया जा रहा है। इस दौरान राज्य में परिवहन सुविधा पूरी तरह बंद रहेगी। इसके मद्देनजर वहां से खुलने और पहुंचने वाली ट्रेनों को भी रद करने का निर्णय लिया गया है। इधर, पांच अगस्त को भी पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन की वजह से सारी ट्रेनें रद रहेंगी।

कौन सी ट्रेन किस दिन रहेगी रद :

02302 नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी : सात अगस्त 02301 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी : आठ अगस्त 02308 जोधपुर हावड़ा-एक्सप्रेस : छह अगस्त 02307 हावड़ा जोधपुर-एक्सप्रेस : आठ अगस्त 02382 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस : सात अगस्त 02357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस : आठ अगस्त 02358 अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस : 10 अगस्त 02303 हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस : आठ अगस्त 02023 कोलकाता-पटना एक्सप्रेस : आठ अगस्त 02024 पटना-कोलकाता एक्सप्रेस : आठ अगस्त

बुधवार को भी नहीं आएगी राजधानी, धनबाद से चलेगी जोधपुर : पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन की वजह से बुधवार यानी 5 अगस्त को भी लगभग सभी ट्रेनें रद कर दी गई हैं। हावड़ा से खुलने वाली जोधपुर एक्सप्रेस हावड़ा के बजाय बुधवार को धनबाद से ही जोधपुर के लिए खुलेगी। दोनों ओर की राजधानी एक्सप्रेस धनबाद नहीं आएंगी। भुवनेश्वर-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पुरुलिया व भुनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस हिजली में नहीं रुकेगी।

chat bot
आपका साथी