Corona in Dhanbad News Update: एक सप्ताह के ब्रेक के बाद धनबाद में फिर कोरोना, अब तक 115 केस

LIVE Corona in Dhanbad News Update पीएमसीएच की तरफ से सोमवार की रात 524 संदिग्ध मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट जारी की गई। सभी निगेटिव थे।

By MritunjayEdited By: Publish:Tue, 16 Jun 2020 08:19 AM (IST) Updated:Tue, 16 Jun 2020 08:19 PM (IST)
Corona in Dhanbad News Update: एक सप्ताह के ब्रेक के बाद धनबाद में फिर कोरोना, अब तक 115 केस
Corona in Dhanbad News Update: एक सप्ताह के ब्रेक के बाद धनबाद में फिर कोरोना, अब तक 115 केस

धनबाद, जेएनएन। LIVE Corona in Dhanbad News Update  एक सप्ताह तक शांत रहने के बाद धनबाद में कोरोना का मामला फिर सामने आया है। एक डेढ़ वर्षीय बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वह रिम्स रांची के यूरोलॉजी विभाग में भर्ती था। बगैर किसी को बताए बच्चे को लेकर परिजन धनबाद के लिए निकल गए। इसकी सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन बच्चे को तलाश में जुट गया है। उसके गांव में खोज की जा रही है। 

धनबाद में कोरोना का पहला मरीज 16 अप्रैल को मिला था। इसके बाद धीरे-धीरे मरीजों की संख्या बढ़कर 114 तक हो कई। इनमें 5 मरीज वैसे थे जो दूसरी बीमारी का इलाज कराने धनबाद से बाहर गए थे, वहां जांच में कोरोना संक्रमण का पता चला। जैसे-जैसे मरीज मिलते गए कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) में भर्ती कर इलाज किया गया। एक-एक कर सभी स्वस्थ होकर अपने घर लाैट गए। कोविड-19 अस्पताल में 109 मरीज भर्ती किए। सभी निरोग हो चुके हैं। इसके बाद अस्पताल में लगे सभी 100 बेड खाली पड़े थे। एक सप्ताह से कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आ रहा था लेकिन मंगलवार को एक डेढ़ साल का बच्चा कोराना पॉजिटिव मिला। इसी के साथ धनबाद कोरोना केस की कुल संख्या 115 हो गई है। 

धनबाद का मेडिकल बुलेटिनः 16/ 06/ 2020

स्क्रीनिंग किए गए लोगों की संख्या : 1492 होम क्वारंटाइन  में रखे लोगों की संख्या : 520 स्टैंपिंग किए गए लोगों की संख्या : 588 इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन सदर अस्पताल : 19 पीएमसीएच : 03 एसएसएलएनटी : 00 रेलवे अस्पताल : 03 कुल : 25 आईसोलेशन : 00 स्वाब सैंपल पीएमसीएच : 03 सदर अस्पताल : 45 बाघमारा : 00 टुंडी : 00 कुल : 48 कुल पोजिटिव केस : 115 एक्टिव केस : 01 संक्रमण से ठिक हुए : 109 आउट स्टेशन केस : 05 निधन : 00

17 सीआइएसएफ जवानों का लिया गया सैंपल

कोरोना संक्रमित सीआइएसएफ जवान स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घर लाैट चुका है। उसके संपर्क में काफी लोग आए थे। जवान के संपर्क में आए उसके 17 सहयोगियों का सैंपल सोमवार को लिया गया। जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि सीआइएसएफ जवाने के संपर्क में आने वाले उसके सहयोगियों तक वायरस पहुंचा या नहीं। दूसरी तरफ सोमवार को कुल 122 संदिग्ध मरीजों का सैंपल लिया गया। सब सैंपल की जांच पीएमसीएच में की जा रही है।

chat bot
आपका साथी