जम्मूतवी और रक्सौल-हैदराबाद में एलएचबी रैक, कई ट्रेनों में एक्सट्रा कोच

धनबाद होकर गुजरने वाली दो महत्वपूर्ण ट्रेनें एलएचबी कोच के साथ चलेंगी। इनमें एक उत्तर की ओर जानेवाली कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस और दूसरी दक्षिण की ओर जानेवाली रक्सौल-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Nov 2021 03:18 AM (IST) Updated:Sat, 13 Nov 2021 03:18 AM (IST)
जम्मूतवी और रक्सौल-हैदराबाद में एलएचबी रैक, कई ट्रेनों में एक्सट्रा कोच
जम्मूतवी और रक्सौल-हैदराबाद में एलएचबी रैक, कई ट्रेनों में एक्सट्रा कोच

धनबाद : धनबाद होकर गुजरने वाली दो महत्वपूर्ण ट्रेनें एलएचबी कोच के साथ चलेंगी। इनमें एक उत्तर की ओर जानेवाली कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस और दूसरी दक्षिण की ओर जानेवाली रक्सौल-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस हैं। रेलवे ने दोनों ट्रेनों में होनेवाले इस बदलाव की तारीख भी तय कर दी है। इसके साथ ही लंबी दूरी की कई महत्वपूर्ण ट्रेनों में अतिरिकत कोच भी जोड़े जाएंगे। 16 से एलएचबी कोच से चलेगी जम्मूतवी एक्सप्रेस :

03151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस में 16 नवंबर से एलएचबी कोच जुड़ेगा। वापसी में 03152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस में 18 नवंबर से यह व्यवस्था बहाल होगी। इससे पहले इस ट्रेन के तीन रैक को एलएचबी से लैस किया जा चुका है। अब चौथी रैक को एलएचबी से चलाया जाएगा। पुराने पारंपरिक कोच के एलएचबी में बदलने से एक स्लीपर कोच और एक सेकेंड सीटिग का कोच कम हो जाएगा। पुरानी रैक में 11 स्लीपर की तुलना में एलएचबी में 10 कोच जुड़ेंगे। एलएचबी के स्लीपर व सेकेंड सीटिग में अधिक सीटें होने की वजह से स्लीपर के एस-11 व सेकेंड सीटिग के यात्री एडजस्ट तो हो जाएंगे पर पहले से बुक उनकी सीटें बदल सकती हैं। रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस से कम होगा एक स्लीपर कोच :

07005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस में 18 से एलएचबी कोच जुड़ेगा। वापसी में 07006 रक्सौ-हैदराबाद एक्सप्रेस में 21 नवंबर से यह सुविधा प्रभावी हो जाएगी। एलएचबी कोच के साथ चलने से इस ट्रेन में स्लीपर का एक कोच कम हो जाएगा। हालांकि एचएलबी में सभी श्रेणियों में सीटें अधिक होने से यात्रियों को परेशानी नहीं होगी। नई व्यवस्था प्रभावी होते ही स्लीपर के एस-12 के यात्रियों को दूसरे कोच की खाली सीटों में एडजस्ट कराया जाएगा। अभी इस ट्रेन में एक सेकेंड एसी, पांच थर्ड एसी, 12 स्लीपर और दो सेकेंड सीटिग के कोच हैं। एलएचबी कोच जुड़ने पर अन्य सभी श्रेणियां पहले जैसी ही रहेंगी। स्लीपर में 11 स्लीपर कोच ही जुड़ेंगे। इन ट्रेनों में जुड़ेंगे अतिरिक्त कोच :

कोलकाता-बीकोनर साप्ताहिक प्रताप एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़े जाएंगे। 02495 बीकानेर-कोलकाता एक्सप्रेस में 18 और 25 नवंबर तथा वापसी में कोलकाता से चलने वाली ट्रेन में 19 और 26 नवंबर को अतिरिक्त कोच जुड़ेंगे। राजस्थान की ट्रेनों में होनेवाली भीड़ के मद्देनजर एक्सट्रा कोच जोड़े जाएंगे। - पश्चिम बंगाल के हल्दिया से आनंदविहार जानेवाली साप्ताहिक हमसफर ट्रेन में भी अतिरिक्त कोच जुड़ेगा। 04066 आनंदविहार-हल्दिया हमसफर एक्सप्रेस में 16 नवंबर और 04065 हल्दिया-आनंदविहार हमसफर एक्सप्रेस में 18 नवंबर को एक स्लीपर कोच जोड़ा जाएगा।

chat bot
आपका साथी