पीएम मोदी के आह्वान पर नेताओं ने दिखाई एकजुटता, दीयों से जगमगाया पूर्व कांग्रेस मंत्री का आवास Dhanbad News

पीएम मोदी के आह्वान पर दलीय राजनीति से ऊपर उठ धनबाद के नेताओं ने एकजुटता दिखाई। रविवार रात नौ बजे पूर्व कांग्रेसी मंत्री मन्नान मल्लिक का आवास दीयों से जगमगाया उठा।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Mon, 06 Apr 2020 02:52 AM (IST) Updated:Mon, 06 Apr 2020 02:55 AM (IST)
पीएम मोदी के आह्वान पर नेताओं ने दिखाई एकजुटता, दीयों से जगमगाया पूर्व कांग्रेस मंत्री का आवास Dhanbad News
पीएम मोदी के आह्वान पर नेताओं ने दिखाई एकजुटता, दीयों से जगमगाया पूर्व कांग्रेस मंत्री का आवास Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। कोरोना वायरण (COVID-19) के खिलाफ धनबाद के नेताओं ने दलीय राजनीति से ऊपर उठकर एकजुटता दिखाई। सत्ता पक्ष वह विपक्ष दोनों के ही नेताओं ने रविवार रात 9:00 बजे अपने घरों के लाइट के स्विच ऑफ  किए और मोमबत्ती व दीए जलाकर कोरोना वायरस से उत्पन्न महामारी पर जीत की उम्मीद जगाई। लॉकडाउन के कारण दिल्ली में फंसे भाजपा सांसद पीएन सिंह ने अपने सांसद आवास पर दीया जलाया। वहीं उनके परिजनों ने धनबाद स्थित आवास पर दीए जलाए।

पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता मन्नान मल्लिक का हाउसिंग कॉलोनी स्थित आवास भी मोमबत्ती और दीयों से जगमगाता दिखा। उनके परिजनों ने पूरे घर को दीयों से सजाकर कोरोना के खिलाफ उम्मीद के रोशनी जलाई। वहीं, धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने अपने जगजीवन नगर स्थित आवास पर दीए जलाए। इस दौरान कई दिनों बाद वह बिना मास्क के दिखे।

सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो ने भी बलियापुर स्थित अपने आवास पर अपने व बच्चों के संग दीए जलाए। निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता व टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने भी अपने अपने आवास पर दीया जलाकर कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में एकजुटता दिखाई। बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की पत्नी ने अपने आवास पर दीया जलाया।

धनबाद के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल और उनकी पत्नी वीणा अग्रवाल ने गार्डन सिटी अपार्टमेंट स्थित अपने फ्लैट में दीया जलाया। पीएम मोदी के आह्वान पर रविवार रात नौ बजे पूरा गार्डन सिटी अपार्टमेंट दीयों से जगमगा उठा। इस दौरान पूरे अपार्टमेंट के लोगों ने अपने घरों की लाइट ऑफ कर दी गई थी।

chat bot
आपका साथी