मंत्री के बिगड़े बोल के खिलाफ कोयलांचल नागरिक समिति ने खोला मार्चा

सीपी सिंह जैसे उच्च पद पर आसीन व्यक्ति की संकीर्ण सोच झारखंड प्रदेश को कहां लेकर जाएगी। ऐसे लोगों के विरोध के लिए दलगत, संस्थागत, जातिगत तथा संप्रदाय से उपर उठकर विरोध होना चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Oct 2018 11:53 AM (IST) Updated:Sat, 13 Oct 2018 11:53 AM (IST)
मंत्री के बिगड़े बोल के खिलाफ कोयलांचल नागरिक समिति ने खोला मार्चा
मंत्री के बिगड़े बोल के खिलाफ कोयलांचल नागरिक समिति ने खोला मार्चा

धनबाद, जेएनएन। कोयलांचल नागरिक समिति ने राज्य के मंत्री सीपी सिंह का सामाजिक बहिष्कार करने की घोषणा की है। समिति की ओर से कहा गया है कि मंत्री ने सत्ता के नशे में चूर होकर पत्रकारों को झोला टांगने वाला बताते हैं। समिति के केंद्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर पाठक ने कहा कि उच्च पद पर आसीन व्यक्ति की ऐसी संकीर्ण सोच प्रदेश को कहां लेकर जाएगी। ऐसे लोगों के विरोध के लिए दलगत, संस्थागत, जातिगत तथा संप्रदाय से उपर उठकर विरोध होना चाहिए। समिति के प्रवक्ता गणेश दास ने कह कि मंत्री जैसे पदों पर आसीन लोगों को अपन वाणी की मर्यादा नहीं भूलनी चाहिए। मंत्री सीपी सिंह के बयान की निंदा करने वालों में करमी देवी, श्यामा प्रसाद, मुन्ना पासवान, रियाज अंसारी, विजय रवानी, प्रवीण तिवारी, विजय मुखर्जी, रंजीत यादव, राजेश यादव, प्रमेश दास आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी