पाकिस्तान से बदले की आग में धधक रहा कोयलांचल, चहुंओर शोक और आक्रोश

शहर के रणधीर वर्मा चाैक पर छात्र एकता संघ की तरफ से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला दहन किया गया। इससे पहले प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की शव यात्रा निकाली गई।

By mritunjayEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 02:38 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 02:38 PM (IST)
पाकिस्तान से बदले की आग में धधक रहा कोयलांचल, चहुंओर शोक और आक्रोश
पाकिस्तान से बदले की आग में धधक रहा कोयलांचल, चहुंओर शोक और आक्रोश

धनबाद, जेएनएन। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों के कायराना हमले में 40 जवानों की शहादत के बाद चहुंओर शोक और आक्रोश की लहर देखने को मिल रही है। शनिवार को तीसरे दिन भी धनबाद कोयलांचल में जगह-जगह शोक सभाएं हुईं और पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किए गए। लोगों ने एक स्वर में आवाज बुलंद की-अब निंदा नहीं बल्कि आतंकवाद का नामोनिशां मिटाने के लिए सरकार सख्त से सख्त कदम उठाए।शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार को रेल नगरी गोमो बंद रही। 

शहर के रणधीर वर्मा चाैक पर छात्र एकता संघ की तरफ से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला दहन किया गया। इससे पहले प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की शव यात्रा निकाली गई। 

शहीद जवानों की याद में इंडियन पब्लिक स्कूल करकेंद के बच्चों ने पदयात्रा निकाली। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सबक सिखाने की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की।

कतरास में शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए गायत्री परिवार ने हवन अनुष्ठान किया। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए रेल नगरी गोमो बंद रही। चेंबर के आह्वान पर सभी दुकान और प्रतिष्ठान बंद रहे। 

chat bot
आपका साथी