छुट्टियों में यूट्यूब देख सीखा और कर दिया कोरोना के खिलाफ ऐलान-ए-जंग

धनबाद अभी पूरे देश में कोरोना को लेकर लॉक डाउन है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Mar 2020 01:44 AM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2020 06:13 AM (IST)
छुट्टियों में यूट्यूब देख सीखा और कर दिया कोरोना के खिलाफ ऐलान-ए-जंग
छुट्टियों में यूट्यूब देख सीखा और कर दिया कोरोना के खिलाफ ऐलान-ए-जंग

धनबाद : अभी पूरे देश में कोरोना को लेकर लॉक डाउन है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को घरों में कैद कर दिया गया है। बड़ों से बच्चे तक सब के सब घर पर हैं। इनमें कुछ बच्चे वीडियो गेम कुछ पेंटिंग और कुछ मनोरंजन के दूसरे विकल्प तलाश रहे हैं। पर अपने शहर में एक ऐसी छात्रा भी है, जिसनें छुट्टियों में यूट्यूब देखकर मास्क बनाना सीखा और खुद सिलाई कर उन्हें मोहल्ले के जरूरतमंद लोगों में बाटना भी शुरू कर दिया। सीडी सिंह कॉलोनी में रहने वाली 10वीं की छात्रा समृद्धि प्रिया न केवल अपने घर में खुद से मास्क बना रही हैं। बल्कि मुफ्त में मास्क उपलब्ध भी करा रही हैं। छात्रा ने बताया कि मम्मी के साथ बाजार में देखा था कि अंकल लोग 10 से 15 रुपये में मिलने वाला मास्क 40-50 रुपये में दे रहे हैं। कई जगहों पर इससे भी अधिक कीमत वसूली जा रही है। फिर उसने यू ट्यूब से मास्क बनाना सीखा। जरूरी सामान इकट्ठा कर घर में सिलाई मशीन से बनाना शुरू किया। अब मास्क वितरण की शुरुआत भी अपने मोहल्ले से कर चुकी हैं। अपने वार्ड की पार्षद अंदिला देवी को भी उसने मास्क दिया है। समृद्धि के पिता सुधीर कुमार पाठक बिहार के गया में शिक्षक हैं। वह कहते हैं, बिटिया की अपनी सोच है और इसके लिए पूरा परिवार उसके साथ है।

chat bot
आपका साथी