आज से कोलकाता-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन, बढ़े फेरे

कोलकाता से अहमदाबाद जाने वाली स्पेशल ट्रेन 17 अप्रैल से चलने लगेगी। पहले दिन से ही ट्रेन में बुकिग की रफ्तार तेज हो गई है। इसके मद्देनजर रेलवे ने इस ट्रेन को अब मई में भी चलाने की घोषणा कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 12:13 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 12:13 AM (IST)
आज से कोलकाता-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन, बढ़े फेरे
आज से कोलकाता-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन, बढ़े फेरे

जागरण संवाददाता, धनबाद : कोलकाता से अहमदाबाद जाने वाली स्पेशल ट्रेन 17 अप्रैल से चलने लगेगी। पहले दिन से ही ट्रेन में बुकिग की रफ्तार तेज हो गई है। इसके मद्देनजर रेलवे ने इस ट्रेन को अब मई में भी चलाने की घोषणा कर दी है।

पहले कोलकाता से तीन और अहमदाबाद से तीन फेरे लगाने की घोषणा हुई थी। अब इस ट्रेन के फेरे बढ़ा दिए गए हैं। कोलकाता से अहमदाबाद जाने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में सिर्फ सेकंड सीटिंग और स्लीपर कोच जुड़ेंगे। इस रूट पर चलने वाली यह लंबी दूरी की पहली ट्रेन होगी, जिसमें थर्ड और सेकंड एसी कोच नहीं जुड़ेंगे। इस ट्रेन में किसी तरह का रियायती टिकट जारी नहीं होगा। साथ ही तत्काल कोटे से भी टिकट नहीं मिलेगा।

टाइम टेबल और रूट में बड़ा बदलाव

पहले कोलकाता से धनबाद, बरकाकाना और डाल्टनगंज होकर अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन भोपाल, रतलाम, अजमेर, चित्तौड़गढ़ और आबू रोड होकर चलती थी। इस बार ट्रेन का रूट बदल दिया गया है। भोपाल के बदले यह संत हिरदाराम जंक्शन होकर चलेगी। रतलाम से इस ट्रेन का रूट बदल जाएगा। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ और अजमेर समेत अन्य शहरों की ओर नहीं जाएगी बल्कि आनंद और नाडियाड होकर अहमदाबाद पहुंचाएगी। रूट बदलने से तकरीबन 12 घंटे का फर्क पड़ा है। यानी इस ट्रेन के यात्री अब 12 घंटे पहले अहमदाबाद पहुंच जाएंगे।

कब-कब चलेगी ट्रेन

- कोलकाता से 17 और 24 अप्रैल तथा एक, आठ, 15, 22 और 29 मई।

- अहमदाबाद से 14, 21 और 28 अप्रैल एवं पांच, 12, 19 एवं 26 मई ।

-----

इन स्टेशनों से होकर चलेगी

दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, चंद्रपुरा, फुसरो, बोकारो थर्मल, बरकाकाना, डालटनगंज, गढ़वा रोड, नगरउंटारी, चोपन, सिगरौली, कटनी मुड़वारा, दामोह, सागर, बीना, संत हिरदाराम, उज्जैन, नागदा, रतलाम, गोधरा, छायापुरी, आनंद और नाडियाड।

09414 कोलकाता-अहमदाबाद

कोलकाता - दोपहर 1:10

धनबाद - दोपहर 5:15

अहमदाबाद - सुबह 7:15

09413 अहमदाबाद-कोलकाता

अहमदाबाद - रात 9:05

धनबाद - दिन 10:20

कोलकाता - दोपहर 3:15

chat bot
आपका साथी