Jharkhand Assembly Election 2019: BJP के बाहुबली विधायक ढुलू का 'बैकअप प्लान' तैयार, सजा हुई तो पत्नी लड़ेगी चुनाव

धनबाद की अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी शिखा अग्रवाल की अदालत में विधायक ढुलू महतो से संबंधित जीआर नंबर- 2023/13 चल रहा था। इसकी सुनवाई पूरी हो चुकी है। 9 अक्टूबर को फैसला आना है।

By MritunjayEdited By: Publish:Sun, 06 Oct 2019 08:23 AM (IST) Updated:Sun, 06 Oct 2019 08:23 AM (IST)
Jharkhand Assembly Election 2019: BJP के बाहुबली विधायक ढुलू का 'बैकअप प्लान' तैयार, सजा हुई तो पत्नी लड़ेगी चुनाव
Jharkhand Assembly Election 2019: BJP के बाहुबली विधायक ढुलू का 'बैकअप प्लान' तैयार, सजा हुई तो पत्नी लड़ेगी चुनाव

धनबाद, जेएनएन। jharkhand Assembly Election-2019 से पहले भाजपा के बाहुबली और बहुचर्चित विधायक ढुलू महतो परेशानी में हैं। कानूनी पचड़ों में फंसने के कारण मानसिक परेशानी बढ़ गई है। वे बेसब्री और बेचैनी से नाै अक्टूबर का इंतजार कर रहे हैं। उस दिन धनबाद कोर्ट में महतो का एक तरह से राजनीतिक भविष्य भी तय हो जाएगा। वे अगला चुनाव लड़ेंगे या नहीं ? कोर्ट का फैसला खिलाफ में जाने की स्थिति में विधायक अपना 'बैकअप प्लान' तैयार करने में जुट गए हैं।

धनबाद की अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी शिखा अग्रवाल की अदालत में विधायक ढुलू महतो से संबंधित जीआर नंबर- 2023/13 मामला चल रहा था। इसकी सुनवाई पूरी हो चुकी है। 9 अक्टूबर को फैसला आना है। सरकारी कार्य में बाधा डालने और थानेदार की वर्दी फाड़ने का जो मामला है उसमें अधिकतम तीन साल तक सजा का प्रावधान है। अगर विधायक आरोप मुक्त हो गए तो कोई बात नहीं। और अगर दो साल तक सजा हुई तो उनकी विधानसभा की सदस्यता जाएगी। अगला चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे। ऐसी स्थिति उत्पन्न होने की स्थिति में विधायक अभी से अपना बैकअप प्लान तैयार कर रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार सजा होने की स्थिति में विधायक ढुलू महतो अपनी पत्नी सावित्री देवी को आगे करेंगे। यह उनका बैकअप प्लान है। बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से विधायक अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाएंगे। विधायक को अपनी पत्नी के लिए भाजपा टिकट हासिल करने में ज्यादा परेशानी भी नहीं होगी। क्योंकि ढुलू का मुख्यमंत्री रघुवर दास से अच्छा संबंध है।

chat bot
आपका साथी