ग्रामीणों ने सोलर प्लेट व मशीन से लदा वाहन पकड़ा

राजगंज लक्ष्मणपुर गांव में पहरेदारी कर रहे ग्रामीणों ने सोमवार की मध्य रात चार सोलर प्लेट सहित मशीन लोड कर ले जा रहे एक टाटा मैजिक वाहन को पकड़ा। इस बात की जानकारी होने पर गांव के अन्य लोग जुट गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 04:07 AM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:14 AM (IST)
ग्रामीणों ने सोलर प्लेट व मशीन से लदा वाहन पकड़ा
ग्रामीणों ने सोलर प्लेट व मशीन से लदा वाहन पकड़ा

राजगंज : लक्ष्मणपुर गांव में पहरेदारी कर रहे ग्रामीणों ने सोमवार की मध्य रात चार सोलर प्लेट सहित मशीन लोड कर ले जा रहे एक टाटा मैजिक वाहन को पकड़ा। इस बात की जानकारी होने पर गांव के अन्य लोग जुट गए। तहकीकात करने पर पता चला कि उक्त सामान गंगापुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय से चोरी कर अपराधी ले जा रहे थे। सूचना पाकर मंगलवार को राजगंज एवं तोपचांची पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन ग्रामीण टेंपो मालिक एवं चोरी में शामिल लोगों को सामने लाने की बात कह दोनों थाना की पुलिस को वापस लौटा दिया। ग्रामीणों का कहना था कि जबतक चोरी में शामिल चोरों के अलावा वाहन चालक एवं मालिक नही आता है, तब तक वाहन नही जाने दिया जाएगा। ग्रामीणों ने वाहन का चक्का खोल दिया था। जिस कारण चाहते हुए भी पुलिस कुछ नही कर पायी। तोपचांची पुलिस ने स्थानीय मुखिया से सहयोग लेकिर शाम छह बजे चोरी के सामान से लदी उक्त वाहन को थाना ले गई। चोरी राजगंज थाना क्षेत्र में घटी थी, जबकि तोपचांची थाना क्षेत्र में पकड़ी गयी थी। ग्रामीणों का कहना था इस घटना के पूर्व गरीबडीह एवं चुंगी स्कूल से सोलर सिस्टम की चोरी हो चुकी है। आस्था का केंद्र लिलोरी मंदिर से पानी का पंप चोरी भी चोरी हुआ है। वे आशंका जाहिर कर रहे थे कि चोरी की सभी घटनाओं में एक ही गिरोह का हाथ है। इससे ग्रामीणों ने वाहन का चक्का खोल दिया था।

chat bot
आपका साथी