कतरास तथा आस पास के इलाके में विश्वकर्मा पूजा संपन्न

जाटी कतरास कतरास तथा आस पास के इलाके में भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम के साथ हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 07:21 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 07:21 PM (IST)
कतरास तथा आस पास के इलाके में विश्वकर्मा पूजा संपन्न
कतरास तथा आस पास के इलाके में विश्वकर्मा पूजा संपन्न

जाटी, कतरास: कतरास तथा आस पास के इलाके में भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम के साथ हुई। कतरासगढ़ स्टेशन मालगोदाम, कतरी नदी टेंपो स्टैंड, मालवाहक वाहन स्टेंड सहित अन्य जगहों पर विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई।

गोमो बाजार: गोमो रेल नगरी में विद्युत लोको शेड, कैरेज एंड वैगन, ट्रैफिक विभाग, टीआरडी, आरआरआई, बिल्डिग पावर हाउस में आकर्षक कलाकृति के बीच भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की गयी थी। कोरोना प आधारित दृश्य को देखने के लिए काफी संख्या के श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी।

निचितपुर : निचितपुर कोलियरी स्थित वर्कशाप, बिजली घर व ईस्ट बसुरिया कोलियरी बत्ती घर स्थित बिजली घर में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई।

----------------

बरवाडीह व मैराकुल्ही में धूमधाम के साथ मनाया गया करमा पर्व

संस, राजगंज: बिनोद ग्राम विकास केंद्र सह बीबीएम जनजातीय कन्या विद्यालय की तरफ से बरवाडीह एवं मैराकुल्ही के हरिजन जोता में करम पर्व घूमधाम के साथ मनाया गया। केंद्र के संस्थापक शंकर किशोर महतो ने झारखंड की सभ्यता और संस्कृति को बचाए रखने के लिए अपील की। संचालन केंद्रीय सचिव नुनाराम महतो ने किया। बरवाडीह में कुमारी ममता, पुनम कुमारी, प्रतिमा कुमारी, कोमल कुमारी, कुमकुम, अंतरा, गुड़िया, मीनु,अन्नू, नैना आदि तथा हरिजन तोला में किशुन दास, मोहन दास, शोभा देवी, दीपा देवी, शांति देवी, चांदनी देवी, सुगिया देवी, अन्नू, रानी, राधा, खुशी आर्या आदि का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी