कनकनी कोलियरी में रैयतों के नियोजन को लेकर युवा जमसं का धरना

लोयाबाद : सेंद्रा स्थित कनकनी कोलियरी कार्यालय के समक्ष युवा जमसं समर्थकों ने सोमवार को रैयतों

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 08:23 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 08:23 PM (IST)
कनकनी कोलियरी में रैयतों के नियोजन को लेकर युवा जमसं का धरना
कनकनी कोलियरी में रैयतों के नियोजन को लेकर युवा जमसं का धरना

लोयाबाद : सेंद्रा स्थित कनकनी कोलियरी कार्यालय के समक्ष युवा जमसं समर्थकों ने सोमवार को रैयतों को जमीन के बदले नौकरी व मुआवजा देने की मांग को लेकर धरना दिया। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी कि दो दिन के अंदर मांगों पर सार्थक पहल नहीं की गई तो 26 सितंबर को संचालित आउटसोर्सिग का चक्का जाम कर दिया जाएगा।

सिजुआ क्षेत्रीय अध्यक्ष रामाशंकर महतो ने कहा कि रैयत गंगा महतो, जमुना महतो, राम प्रसाद मल्लाह, कमलू महतो, कुंदन महतो, फागु महतो को मुआवजा व नियोजन दिये बगैर उन लोगों की जमीन पर कंपनी के द्वारा कोयले का उत्पादन शुरू कर दिया गया है, जो सरासर न इंसाफी है। प्रबंधन के द्वारा 10 दिनों के अंदर रैयतों की मांगों पर सार्थक पहल करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन प्रबंधन द्वारा इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया। बाध्य होकर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ा।

धरना में शंकर तुरी, बीएन पांडेय, मुन्ना यादव, गणेश मंडल, सुदर्शन चौहान, पवन कुमार, अमीत कुमार, बाबर खान, शदाब अंसारी, राजकुमार पासवान, राहुल कुमार, अमित साहनी, कुंती देवी, देवंती देवी, कमलु महतो, गंगा महतो, सत्यनारायण यादव आदि थे। -------

हिलटॉप हिलराइज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा कोयला उत्खनन शरू किया गया है। जिस पैच में काम चल रहा है वह जमीन बीसीसीएल की है। रैयतों की जमीन पर इस वक्त कोई काम नहीं किया जा रहा है। रैयत चाहे तो अमीन बुलाकर जमीन की मापी करा लें।

-- एसके ¨सह, प्रबंधक कनकनी कोलियरी

-----------

धरना देने से पहले न तो जिला और न ही स्थानीय प्रशासन से अनुमति ली गई है। इसलिए धरना को अवैध घोषित करते हुए यह कार्रवाई की गई है। नियमत: धरना देने से पहले अनुमति लेनी चाहिए था। कोलियरी प्रबंधन ने भी थाने में आवेदन देकर बिना अनुमति के धरना देने की शिकायत की है

अमित कुमार गुप्ता, थानेदार

chat bot
आपका साथी