धमकडीह गांव में कलश यात्रा के साथ नवनिर्मित काली मंदिर की हुई प्राण प्रतिष्ठा

गोविदपुर रतनपुर के धमकडीह गांव में नवनिर्मित मां काली मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा गुरुवार क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 05:51 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 05:51 PM (IST)
धमकडीह गांव में कलश यात्रा के साथ नवनिर्मित काली मंदिर की हुई प्राण प्रतिष्ठा
धमकडीह गांव में कलश यात्रा के साथ नवनिर्मित काली मंदिर की हुई प्राण प्रतिष्ठा

गोविदपुर : रतनपुर के धमकडीह गांव में नवनिर्मित मां काली मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुई। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार सुबह कलश यात्रा निकाली गई। श्रद्धालु खुदिया नदी से कलश में जल लेकर मंदिर प्रांगण पहुंचे। इसके बाद पंचांग पूजन, मंदिर प्रवेश, वेदी पूजन, प्राण प्रतिष्ठा, हवन व आरती हुई । उप प्रमुख डीएन सिंह, मुखिया मिहिर कुमार मंडल व पंचायत समिति सदस्य समीर दे ने मंदिर निर्माण के लिए ग्रामीणों की सराहना की। यहां लंबे समय से काली पूजा होती आ रही थी। शुक्रवार को कलश विसर्जन होगा। मौके पर दिनेश गोप, विनोद गोप, कांता राय, धरणीधर मंडल, जगन्नाथ हरि, परेश गोप, मोती गोप, देबू गोप, सोहन हरि, संजय जायसवाल, विभूति पांडे, बीरबल पंडित, बादल चंद्र मंडल, अशोक गोप, घनश्याम महतो आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी