कर्ज नहीं चुका सकते तो दे दो जान

संस पूर्वी टुंडी माइक्रोफाइनेंस कंपनी की धोखाधड़ी की शिकार हुई महिलाओं ने सोमवार क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jun 2019 07:37 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jun 2019 07:37 PM (IST)
कर्ज नहीं चुका सकते तो दे दो जान
कर्ज नहीं चुका सकते तो दे दो जान

संस, पूर्वी टुंडी : माइक्रोफाइनेंस कंपनी की धोखाधड़ी की शिकार हुई महिलाओं ने सोमवार को शंकरडीह गांव में बैठक की। बैठक में झाविमो जिला अध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने कहा कि धोखाधड़ी की शिकार महिलाओं को न्याय दिलाने एवं इन्हें फर्जी ऋण से मुक्ति दिलाने के लिए आंदोलन जारी है। बारकेतनी गांव की मंजू तुरीन, मालती हांसदा ने कहा कि फाइनेंस कंपनी के अभिकर्ता गांव आते हैं और ऋण वसूली के लिए दबाव बनाते हुए कहते हैं कि ऋण की राशि जमा करो नहीं तो डोभा या तालाब में कूदकर जान दे दो। तब हम ऋण वसूलने नहीं आएंगे। अन्य महिलाओं का कहना है कि उन्होंने ऋण की राशि नहीं ली है। बल्कि उनके नाम पर फर्जी ऋण की निकासी की गई है। चार माह पूर्व मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए पूर्वी प्रखंड कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना दिया गया था। इसका संज्ञान उपायुक्त ने भी लिया था। बीडीओ को तीन माह में मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा था। परंतु अभी तक जांच नहीं की गई है।

ज्ञानरंजन ने कहा कि बीडीओ को जांच के लिए पुन: एक माह का समय देते हैं। जांच रिपोर्ट नहीं मिलने पर 24 जुलाई को प्रखंड कार्यालय पर धरना देकर आगे की रणनीति तय की जाएगी। बैठक में महिला संघर्ष मोर्चा की अध्यक्ष मालती देवी, कुशमोली देवी, आदिवासी नेता मंगल सोरेन, अंचला देवी, शांति देवी, सहचरी देवी, कुसुम देवी सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थीं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी