Jharkhand Government School के कक्षा 8वीं, नौवीं व 11वीं की परीक्षा खत्‍म... बच्‍चों को अब र‍िजल्‍ट का इंतजार

परीक्षा खत्म हो गई अब छात्र-छात्राओं को रिजल्ट आने का इंतजार है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से आयोजित आठवीं नौंवीं व 11वीं कक्षा की कापियों की जांच एक सप्ताह में पूरी करने का निर्देश काउंसिल ने दिया है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Sun, 03 Jul 2022 01:51 PM (IST) Updated:Sun, 03 Jul 2022 01:51 PM (IST)
Jharkhand Government School के कक्षा 8वीं, नौवीं व 11वीं की परीक्षा खत्‍म... बच्‍चों को अब र‍िजल्‍ट का इंतजार
परीक्षा खत्म हो गई अब छात्र-छात्राओं को रिजल्ट आने का इंतजार है।

जागरण संवाददाता, धनबाद: परीक्षा खत्म हो गई अब छात्र-छात्राओं को रिजल्ट आने का इंतजार है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से आयोजित आठवीं, नौंवीं व 11वीं कक्षा की कापियों की जांच एक सप्ताह में पूरी करने का निर्देश काउंसिल ने दिया है। आठवीं कक्षा की उत्तर पुस्तिका बीआरसी में रखी जा रही है। कापियों का मूल्यांकन बीआरसी प्रखंड में अवस्थित शिक्षक करेंगे।

उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए जिले में चार केंद्र बनाए गए है। इनमें से तीन स्कूलों को पहली बार मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। इनमें एसएसएलएनटी बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय, हाई स्कूल धनबाद, उच्च विद्यालय लोआडीह तथ जिल स्कूल धनबाद शामिल है। शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति डीएसई करेंगे। डीईओ मूल्यांकन कार्य की मानिटरिंग करेंगी। जांच के बाद कापी बीआरसी में ही सुरक्षित रहेगी।

वहीं नौंवीं व 11वीं की कापियों का मूल्यांकन परीक्षा केंद्र में उपलब्ध शिक्षकों द्वारा किया जाएगा। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस ने बीआरसी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, अवर विद्यालय निरीक्षक को उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए अग्रेतर कार्रवाई शुरू करने का निदेश जारी किया है। बताते चले कि मूल्यांकन कार्य के लिए जिले में चार मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं।

इनमें एसएसएलएनटी बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय, हाई स्कूल धनबाद, उच्च विद्यालय लोआडीह तथ जिल स्कूल धनबाद को शामिल किया गया है। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन में यदि शिक्षकों की कमी है तो ऐसी स्थिति में निकट के विद्यालय तथा महाविद्यालय के शिक्षक परीक्षक के रूप में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करेंगे। मूल्यांकन कार्य के लिए विषयवार अंक पत्रक परीक्षा केंद्रवार उपलब्ध कराई जाएगी। इन अंक पत्रों को संबंधित केंद्र उस परीक्षा केंद्र की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य संपादित कराया जा रहा है उसे हस्तगत कराना सुनिश्चित किया जाएगा। मूल्यांकन कार्य एक सप्ताह के अंदर पूरा करना होगा ताकि परीक्षाफल का प्रकाशन शीघ्र किया जा सके।

chat bot
आपका साथी