अधिवक्ता के घर का ताला तोड़ 15 लाख रुपये के माल ले उड़े चोर, दुर्गा पूजा में परिवार के साथ गए थे पुरुलिया Dhanbad News

चंचल के अनुसार चोरों ने सात हजार रुपये नगद समेत कुल 15 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति पर हाथ साफ किया है। वर्तमान में सोने क कीमत 52000 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी प्रति किलो 62 हजार रुपये से अधिक है।

By MritunjayEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 08:22 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 08:22 AM (IST)
अधिवक्ता के घर का ताला तोड़ 15 लाख रुपये के माल ले उड़े चोर, दुर्गा पूजा में परिवार के साथ गए थे पुरुलिया Dhanbad News
अधिवक्ता चंचल मुखर्जी के घर में ताला लगे होने का चोरों ने उठाया फायदा (प्रतीकात्मक फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। सहयोगी नगर सेक्टर तीन में रहने वाले वकील चंचल मुखर्जी के घर में करीब 15 लाख रुपये की चोरी हुई है। चोरों ने सोने के गहने, बिस्कूट, चांदी के जेवरात, नगद, लैपटॉप, मोबाइल फोन समेत कई अन्य कीमती सामानों की चोरी की है। घटना को लेकर चंचल मुखर्जी ने सरायढेला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दुर्गापूजा में शामिल होने के लिए चंचल मुखर्जी अपने परिवार समेत पैतृक गांव पश्चिम बंगाल के पुरूलिया के विसपुरिया गांव गए हुए थे। घर की देखभाल के लिए उन्होंने हीरापुर के रहने वाले बुबाई चंद्रा को जिम्मेवारी दी थी। 26 अक्टूबर को बुबाइचंद्रा उनके घर में नहीं रह सका। पूजा के कारण वह यहां नहीं आया। इसी दाैरान चोरों ने घटना को अंजाम दिया।

27 अक्टूबर को बुबाई ने फोन कर चंचल को घर में चोरी होने की सूचना दी। बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है और घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है। सूचना पाकर चंचल तत्काल धनबाद पहुंचे और मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई। चंचल के अनुसार चोरों ने सात हजार रुपये नगद समेत कुल 15 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति पर हाथ साफ किया है। वर्तमान में सोने क कीमत 52000 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी प्रति किलो 62 हजार रुपये से अधिक है।

चोरी गए सामानों का विवरण सोने का चेन - 38 ग्राम सोने की अंगूठी - 55 ग्राम सोने का हार  - 45 ग्राम सोने का ब्रेसलेट - 45 ग्राम सोने का बिस्कुट - 11 ग्राम सोने की चुड़ी - 20 ग्राम सोने का नोट - 16 ग्राम सोने का ब्रेसलेट - 6 ग्राम चांदी का मुकुट - 400 ग्राम चांदी की कमर जोड़ी - 550 ग्राम छह पीस चांदी की चेन - 50 ग्राम छह पीस चांदी की मूर्ति - 250 ग्राम तीन पीस हाथ घड़ी  नगद - 7,000 रुपये दो पीस मोबाइल फोन - 94,000 रुपये एक लैपटॉप - 35,000 रुपये

chat bot
आपका साथी