मैथन में मॉक ड्रिल के जरिए जवानों ने बताए आत्मरक्षा के उपाय

संस मैथन सीआइएसएफ डीवीसी सुरक्षा विभाग व कल्याणेश्वरी थाना के जवानों ने मैथन डैम और डीवी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Aug 2019 07:07 PM (IST) Updated:Fri, 30 Aug 2019 06:45 AM (IST)
मैथन में मॉक ड्रिल के जरिए जवानों ने बताए आत्मरक्षा के उपाय
मैथन में मॉक ड्रिल के जरिए जवानों ने बताए आत्मरक्षा के उपाय

संस, मैथन : सीआइएसएफ डीवीसी सुरक्षा विभाग व कल्याणेश्वरी थाना के जवानों ने मैथन डैम और डीवीसी के बीपी नियोगी अस्पताल में मंगलवार को मॉक ड्रील का आयोजन किया। इसके जरिए जवानों ने आपराधिक घटनाओं को रोकने व असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के उपाय बताए। जवानों ने डीवीसी के बीपी नियोगी अस्पताल में शरारती युवकों द्वारा तोड़फोड़ एवं अस्पताल कर्मियों के साथ दु‌र्व्यवहार की सूचना पर सीआइएसएफ और डीवीसी के अधिकारी आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे। वे अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की। जवानों को देखते ही अपराधी मैथन डैम की ओर भागने लगे। पीछा करते हुए जवानों ने गेट नंबर दो पर बदमाशों को धर दबोचा। इसके बाद उन्हें कल्याणेश्वरी पुलिस के हवाले कर दिया। मॉक ड्रील को देखने के लिए मैथन डैम पर काफी संख्या में लोग जुट गए।

सीआइएसएफ के उपकमांडेंट पीके विश्वकर्मा की मानें तो इस प्रकार के मॉक ड्रील के आयोजन से शरारती तत्वों में भय पैदा होगा। मौके पर डीवीसी मैथन के परियोजना प्रमुख शुभाशीष घोष, डीजीएम एपी सिंह, निरीक्षक पीके मिश्रा मनोरंजन मिश्रा, आलोक यादव, राकेश रंजन, आलोक सिंह, बबलू पासवान सहित सुरक्षा विभाग एवं थाना के दर्जनों जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी