अधिकारी ग्रामीणों के पास जाकर सुनेंगे समस्या

छाताटांड़ पंचायत भवन के पास शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से सरकार आपके द्वार जनता दरबार का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Mar 2020 07:27 PM (IST) Updated:Sat, 07 Mar 2020 07:27 PM (IST)
अधिकारी ग्रामीणों के पास जाकर सुनेंगे समस्या
अधिकारी ग्रामीणों के पास जाकर सुनेंगे समस्या

बलियापुर : छाताटांड़ पंचायत भवन के पास शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से सरकार आपके द्वार जनता दरबार का आयोजन किया गया। डीडीसी बालकिशन मुंडा, अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, निदेशक डीआरडीए संजय भगत, सिविल सर्जन डॉ. गोपाल दास, जिला पशुपालन पदाधिकारी विपिन महतो, सिदरी के विधायक इंद्रजीत महतो के अलावे जिला खनन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, बीडीओ मुख्य रूप से शामिल हुए। जन सुनवाई में ऑनलाइन लगान रसीद, पेंशन शिविर, मनरेगा योजना, रोजगार गारंटी योजना, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, आपूíत विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री मातृ योजना मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के अलग-अलग शिकायत केंद्र लगाए गए थे। अनेक ग्रामीणों ने शिकायतें दर्ज कराई।  सुभाष मंडल ने डीडीसी को पत्र देकर छाताटांड़,  सीमाटांड़, अकानाघुटू, रोड़ाबांध, शहरपुरा मौजा के सर्वे पर लगाए गए रोक के कारण ग्रामीणों को जाति व आवासीय प्रमाण पत्र नहीं बनाया जाने की शिकायत की। सिदरी खाद कारखाना के विस्थापितों को विस्थापन प्रमाण पत्र निर्गत करने की भी मांग की। निजी विद्यालयों में बीपीएल कोटा से नामांकन नहीं होने के प्रति ग्रामीणों ने आक्रोश जताया। आंगनबाड़ी केंद्र सामलापुर केंद्र दो की पोषणसखी उषा रानी टूडू के केंद्र में लगातार अनुपस्थित रहने के मामले को भी उठाया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ स्थानीय ग्रामीणों को नहीं मिलने से ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से अपना रोष जताया। जनता दरबार में 951 शिकायतें दर्ज कराई गई। इनमें 836 शिकायतों का तत्काल निष्पादन करने का दावा प्रशासनिक अधिकारियों ने किया। डीडीसी ने जनता दरबार के समापन पर कहा कि जनता को अब अपनी शिकायतों को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों के इर्द-गिर्द चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। प्रशासनिक अधिकारी ही ग्रामीणों के घर-घर पहुंचकर उनकी शिकायतें सुनेंगे। उसके निष्पादन का प्रयास करेंगे। जनता दरबार में विकलांग लुटिया देवी को व्हील चेयर व प्रकाश महतो को वैशाखी दी गई।

chat bot
आपका साथी