कंगना राणावत की गाल से भी ज्यादा चिकनी बनेगी सड़कें: इरफान अंसारी

अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले जामताड़ा विधायक डा इरफान अंसारी अपने बयानों से फिर एक बार चर्चा में हैं। अपने इस बयान में डा इरफान वर्षों पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बयानों का अनुसरण करते नजर आ रहे हैं।

By Atul SinghEdited By: Publish:Fri, 14 Jan 2022 03:52 PM (IST) Updated:Fri, 14 Jan 2022 03:52 PM (IST)
कंगना राणावत की गाल से भी ज्यादा चिकनी बनेगी सड़कें: इरफान अंसारी
जामताड़ा विधायक डा इरफान अंसारी अपने बयानों से फिर एक बार चर्चा में हैं। (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, जामताड़ा: अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले जामताड़ा विधायक डा इरफान अंसारी अपने बयानों से फिर एक बार चर्चा में हैं। अपने इस बयान में डा इरफान वर्षों पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बयानों का अनुसरण करते नजर आ रहे हैं। तब लालू प्रसाद ने बिहार की सड़कों को मशहूर बालीवुड अदाकार हेमा मालिनी की गालों की तरह खूबसूरत बनवाने का दावा किया था और अब बयान बहादुर डा इरफान अंसारी जामताड़ा के आदिवासी गांवों की सड़कों को कंगना राणावत की गालों से भी चिकनी सड़क बनाने का दावा कर रहे हैं। अब आने वाला वक्त ही बताएगा कि अपने बयानों की बाजीगरी दिखाने वाले विधायक अपने क्षेत्र की सड़कों का कितना कायाकल्प कर पाते हैं।

विधायक ने कहा कि जामताड़ा की आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ करना ही उनकी प्राथमिकता में शुमार है। क्षेत्र के आदिवासी बहुल गांवाें की सड़कों को अब वे विश्वस्तरीय बनाएंगे। उन्होंने अपने जारी बयान में दावा किया है कि जामताड़ा की जनता अब धूल नहीं फांकेगी। खासकर सभी आदिवासी बहुल क्षेत्र में बेहतरीन सड़कें बनेंगी। जोकि क्षेत्र की जनता के लिए अब तक की सबसे बड़ी सौगात साबित होगी।

पूर्व सीएम रघुवर दास पर कसा तंज

उन्होंने अपने क्षेत्र की योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और अपने पिता व पूर्ण गोड्डा सांसद फुरकान अंसारी के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही दावा किया कि उनके प्रयास से जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र की 15 महत्वपूर्ण सड़कों को सीएम ने मंजूरी दी है। उनका मकसद राज्य के आदिवासियों व मूलवासियों का विकास करना है। साथ ही उन्होंने पूर्व सीएम रघुवर दास पर भी तंज कसते हुए उन्हें बाहरी करार दिया। कहा कि छत्तीसगढ़ के आदमी को झारखंड का मुख्यमंत्री बनाना राज्य के लिए दुर्भाग्य रहा।

क्षेत्र की इन सड़कों का होना है निर्माण

1.लखनुडीह से रूपडीह

2.लक्ष्मीपुर से चंदौली लखनपुर

3.मोहनपुर से बिराजपुर

4.डाभाकेन से जगवाडीह

5.दक्षिणीडीह से मिरगा

6.चेंगाशयडीह से गोकुलाडीह

7.चिरुडीह से इरकिया

8.केलाही से कुशियारा

9.जिलिमटांड़ से कित्ताजोर

10.रानीडिह से भालसुंधा भाया गंदलीपहाड़ी

11.डुलाडीह से रानीगंज

12.कुसबेड़िया से सबडीहा

13.जादूडीह से शहरपुर

14.मोहनपुर मोड़ से करमाटांड़ ब्लाक तक

15. गोपालपुर मोड़ से रिंगोचिंगो भाया कलीम अंसारी के घर से।

chat bot
आपका साथी