JAC 12th Board Result 2022: बेटियां फिर मार ले गई बाजी... टॉप 20 में 18 लड़क‍ियां... देख‍िए पूरी ल‍िस्‍ट

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से 12वीं आटर्स और कामर्स में इस वर्ष लड़कियां बाजी मार ले गई। लड़कियों की सफलता का प्रतिशत लड़कों के मुकाबले अधिक रहा। धनबाद जिले में आटर्स और कामर्स के रिजल्ट में टापर की सूची में बेटियाें का जलवा रहा।

By Atul SinghEdited By: Publish:Fri, 01 Jul 2022 11:41 AM (IST) Updated:Fri, 01 Jul 2022 01:58 PM (IST)
JAC 12th Board Result 2022: बेटियां फिर मार ले गई बाजी... टॉप 20 में 18 लड़क‍ियां... देख‍िए पूरी ल‍िस्‍ट
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से 12वीं आटर्स और कामर्स में इस वर्ष लड़कियां बाजी मार ले गई। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

जागरण संवााददाता, धनबाद: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से 12वीं आटर्स और कामर्स में इस वर्ष लड़कियां बाजी मार ले गई। लड़कियों की सफलता का प्रतिशत लड़कों के मुकाबले अधिक रहा। धनबाद जिले में आटर्स और कामर्स के रिजल्ट में टापर की सूची में बेटियाें का जलवा रहा। आर्ट्स और कामर्स दोनो में पहले स्थान पर इस बार लड़कियों ने कब्जा जमाया है।

इन दोनों संकायों में जिले के शीर्ष 20 में 18 छात्राएं शामिल हैं। आटर्स में केजीबीवी बलियापुर की छात्रा सोमा कुमारी ने 87.6 फीसद के साथ पहले स्थान पर रही तो डा. एसपीएम इंटर कालेज सिंदरी के छात्र वीर कुमार सिंह 87.2 फीसद दूसरे स्थान पर तो एसएसएलएनटी बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय धनबाद की छात्रा प्रीति कुमारी ने 86.8 फीसद अंक के साथ जिले में तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया है।

कामर्स में डीएवी प्लस टू हाईस्कूल कतरासगढ की छात्रा अपर्णा पांडेय और प्रगति गुप्ता ने 94.4 फीसद अंक लाकर जिले में पहला स्थान पाया है। डीएवी प्लस टू हाईस्कूल झरिया की छात्रा स्नेहा कुमारी 92.2 फीसद के साथ दूसरे तथा जेएलएसएम डीएवी कालेज भागा तथा 92 फीसद अंक लाकर सजल परवीन ने जिले में तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है। आटर्स में जिले का परिणाम 97.65 फीसद रहा है। जिले से 14,651 छात्र-छात्राओं रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें 14,399 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें 6738 छात्र प्रथम श्रेणी, 6988 द्वितीय श्रेणी तथा 346 छात्र तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है जबकि 219 छात्र फेल हो गए। कामर्स में सफलता का प्रतिशत 90.81 रहा है। कामर्स में 3583 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 3537 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 2579 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में सफल हुए। 625 छात्रों को द्वितीय तथा आठ छात्र तृतीय श्रेणी से पास हुए। 229 छात्र-छात्राएं असफल रहे।

कामर्स में आठ तो आटर्स में एक पायदान नीचे आया धनबाद

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से जारी 12वीं कार्मस और आटर्स रिजल्ट में शीर्ष की सूची में धनबाद के विद्यार्थी राज्य में जगह नहीं बना पाए, लेकिन ओवरआल प्रदर्शन ठीक रहा। दोनो संकाय में छात्र-छात्राओं की सफलता के प्रतिशत के आधार पर इस साल धनबाद राज्य में कामर्स में 18वें और आर्ट्स में 17 वें स्थान पर है। वर्ष 2021 में धनबाद कामर्स में 10वें और आर्ट्स में 16वें स्थान पर था। लिहाजा इस साल धनबाद जिला ने 12वीं कामर्स में आठ और आटर्स में एक पायदान लुढ़क गया है।

chat bot
आपका साथी