रेलवे ने IRCTC को दी अनुमति, अब ई-टिकट पर सफर को ज्यादा खर्च के लिए हो जाइए तैयार Dhanbad News

ई-टिकट पर ट्रेन में सफर को ज्यादा खर्च के लिए तैयार हो जाइए। डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए ई-टिकट से खत्म किया गया सर्विस चार्ज अब फिर से वसूला जाएगा।

By Deepak Kumar PandeyEdited By: Publish:Fri, 09 Aug 2019 01:22 PM (IST) Updated:Fri, 09 Aug 2019 05:29 PM (IST)
रेलवे ने IRCTC को दी अनुमति, अब ई-टिकट पर सफर को ज्यादा खर्च के लिए हो जाइए तैयार Dhanbad News
रेलवे ने IRCTC को दी अनुमति, अब ई-टिकट पर सफर को ज्यादा खर्च के लिए हो जाइए तैयार Dhanbad News
जागरण संवाददाता, धनबाद: ई-टिकट पर ट्रेन में सफर को ज्यादा खर्च के लिए तैयार हो जाइए। डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए ई-टिकट से खत्म किया गया सर्विस चार्ज अब फिर से वसूला जाएगा। रेलवे के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आइआरसीटीसी को इसकी अनुमति दे दी गई है। जल्द ही नई व्यवस्था प्रभावी हो जाएगी।

ई-टिकट की बुकिंग पर पहले स्लीपर के टिकट पर 20 रुपये और एसी की सभी श्रेणियों के लिए 40 रुपये का सर्विस चार्ज चुकाना पड़ता था। नोटबंदी के बाद डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सर्विस चार्ज खत्म कर दिया गया था। अब इसे फिर से लागू करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। हालांकि इस बार सर्विस चार्ज पहले जैसा ही होगा या फिर उसमें कोई फेरबदल किया जाएगा, यह अभी तय नहीं हुआ है।

"ऐसे निर्णय आइआरसीटीसी के कॉर्पोरेट ऑफिस से लिए जाते हैं। फिलहाल ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है।"

राजेश कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक, आइआरसीटीसी

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी