IRCTC: सफर से पहले हो जाएं अपडेट... देवघर-अगरतला समेत देश की कई रूटों की ट्रेनों के थमने वाले हैं पहिए

उत्तर पूर्व के न्यू बोंगाईगांव और बिजनी रेल मार्ग पर रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण के लिए 30 अगस्त तक प्री नान इंटरलाकिंग होगा जिस वजह से ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। चोपन व चुनार के बीच चुर्क स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग के लिए इस रूट की ट्रेनें रद कर दी गई है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Wed, 24 Aug 2022 01:29 PM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2022 01:29 PM (IST)
IRCTC: सफर से पहले हो जाएं अपडेट... देवघर-अगरतला समेत देश की कई रूटों की ट्रेनों के थमने वाले हैं पहिए
यात्री जो हावड़ा से उत्तर पूर्व ट्रेनों में सफर करते हैं। उनके परेशानी भी बढ़ी रहेगी। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

जागरण संवाददाता, धनबाद: अगर आप रेल यात्रा करने वाले हैं तो सफर से पहले ट्रेनों के अपडेट जरूर ले लें। रेलवे ने देश के कई रूटों पर चलने वाली दर्जनों ट्रेनों को अलग-अलग दिनों में रद करने का एलान कर दिया है। रेलवे ने दरभंगा-सिकंदराबाद, मालदा टाउन-सूरत, रक्साल-हैदराबाद और जसीडीह से गोआ की ट्रेन को अलग-अलग दिनों में रद कर दिया है। अब इनके साथ ही धनबाद रेल मंडल के चोपन व सिंगरौली वाले हिस्से की कई ट्रेनें इस सप्ताह रद रहेंगी। अगले कई दिनों तक उत्तर पूर्व जाना भी मुश्किल होगा। देवघर से अगरतला जानेवाली ट्रेन इस हफ्ते नहीं चलेगी। वैसे यात्री जो हावड़ा से उत्तर पूर्व जानेवाली ट्रेनों में सफर करते हैं। उनके परेशानी भी कई दिनों तक बढ़ी रहेगी। डिब्रूगढ़ जानेवाली कामरूप एक्सप्रेस को रद करने समेत अन्य कई ट्रेनों के प्रभावित होने की सूचना पूर्व रेलवे ने जारी की है।

उत्तर पूर्व के न्यू बोंगाईगांव और बिजनी रेल मार्ग पर रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण के लिए 30 अगस्त तक प्री नान इंटरलाकिंग होगा जिस वजह से ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। दूसरी ओर चोपन व चुनार के बीच चुर्क स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग के लिए इस रूट की ट्रेनें रद कर दी गई है। बिलासपुर डिविजन के हेमागिरि स्टेशन पर चौथी रेल लाइन कनेक्टिविटी के लिए 31 अगस्त तक इस रूट की कई ट्रेनों को रद कर दिया गया है। 

रद की गई ट्रेनें

15627 अगरतला - देवघर एक्सप्रेस 27 अगस्त  15628 देवघर -अगरतला एक्सप्रेस 29 अगस्त 15959 हावड़ा - डिब्रूगढ़ कामरूप एक्सप्रेस 28 अगस्त 15960 डिब्रूगढ़ - हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस 29 अगस्त 15961 हावड़ा - डिब्रूगढ़ कामरूप एक्सप्रेस 29 अगस्त 15962 डिब्रूगढ़ - हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस 28 अगस्त 13309 चोपन - प्रयागराज एक्सप्रेस 25 से 31 अगस्त तक 13310 प्रयागराज -चोपन एक्सप्रेस 25 से 31 अगस्त तक  13343 वाराणसी - शक्तिनगर एक्सप्रेस 25, 26 व 27 अगस्त  13344 शक्तिनगर - वाराणसी एक्सप्रेस 26, 27 व 28 अगस्त 13345 वाराणसी - सिंगरौली एक्सप्रेस 24, 28, 29, 30 व 31 अगस्त 13346 सिंगरौली -वाराणसी एक्सप्रेस 25, 29, 30 व 31 अगस्त और एक सितंबर 17007 सिकंदराबाद - दरभंगा एक्सप्रेस 27 अगस्त  17008 दरभंगा -सिकंदराबाद एक्सप्रेस 26 व 30 अगस्त  17321 वास्को-द-गामा - जसीडीह एक्सप्रेस 26 अगस्त   17322 जसीडीह - वास्को-द-गामा एक्सप्रेस 29 अगस्त 17005 हैदराबाद- रक्सौल एक्सप्रेस 25 अगस्त 17006 रक्सौल -हैदराबाद एक्सप्रेस 28 अगस्त  13425 मालदा टाउन - सूरत एक्सप्रेस 27 अगस्त 13426 सूरत - मालदा टाउन एक्सप्रेस 29 अगस्त 
chat bot
आपका साथी