जीएम साहब! डीसी पैसेंजर लौटाइए , गरीब रथ और स्वर्णरेखा चलाइए

जीएम साहब! धनबाद चंद्रपुरा पैसेंजर धनबाद को वापस लौटाइए। भुवनेश्वर जाने वाली गरीब रथ और स्वर्णरेखा एक्सप्रेस भी शुरू कराइए। लाखों की आबादी वाले कतरास रेलवे स्टेशन से आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का ठहराव छीन लिया गया है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Wed, 29 Dec 2021 05:57 PM (IST) Updated:Wed, 29 Dec 2021 05:57 PM (IST)
जीएम साहब! डीसी पैसेंजर लौटाइए , गरीब रथ और स्वर्णरेखा चलाइए
जीएम साहब! धनबाद चंद्रपुरा पैसेंजर धनबाद को वापस लौटाइए। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

जागरण संवाददाता,धनबाद : जीएम साहब! धनबाद चंद्रपुरा पैसेंजर धनबाद को वापस लौटाइए। भुवनेश्वर जाने वाली गरीब रथ और स्वर्णरेखा एक्सप्रेस भी शुरू कराइए। लाखों की आबादी वाले कतरास रेलवे स्टेशन से आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का ठहराव छीन लिया गया है। धनबाद चंद्रपुरा रेल लाइन बंदी के दौरान जो ट्रेनें बंद हो गई थीं । उनमें से भी अब तक सारी ट्रेनें नहीं चली है। उन्हें भी चलाइए।

जी हां, यह गुजारिश है धनबाद के आम यात्रियों की जिन्हें ट्रेनें बंद होने और ठहराव रद होने की वजह से काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। गुरुवार को धनबाद में पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक अनुपम शर्मा आ रहे हैं। यहां रेलवे की मंडल कमेटी की बैठक है। बैठक में झारखंड, बिहार ,उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश तक फैले धनबाद रेल मंडल के संसदीय क्षेत्र वाले सभी सांसद को न्योता भी भेज दिया गया है। इनमें लोकसभा के साथ-साथ कुछ राज्यसभा सदस्य भी हैं। सांसदों की पूरी फौज के आगमन की खबर से ही धनबाद के लोग उत्साहित हैं। उन्हें उम्मीद है कि धनबाद आने वाले सांसद उनकी आवाज बनेंगे और रेलवे ने जो सुविधाएं उनसे छीन ली है। उसे फिर से दिलाने में गंभीरता भी दिखाएंगे।

सांसद पीएम सिंह से मिले कतरास के लोग

गुरुवार को होने वाली सांसदों की रेल महाप्रबंधक के साथ बैठक से पहले बुधवार को कतरास के लोग स्थानीय सांसद पशुपतिनाथ सिंह से मिले। उन्होंने सांसद को मांग पत्र भी समर्पित किया। इसके माध्यम से कतरास स्टेशन पर जिन ट्रेनों का ठहराव बंद किया गया है। उनको पहले शुरू कराने के साथ ही जो ट्रेन अब तक नहीं चली हैं। उन्हें चालू कराने की मांग भी शामिल है। पूर्व यार्ड अध्यक्ष और कतरास आंदोलनकारियों का नेतृत्व कर रहे विजय झा, राजेंद्र प्रसाद राजा, गौतम मंडल, निमाई मुखर्जी समेत अन्य शामिल थे। गुरुवार को सांसदों के धनबाद आगमन के दौरान उन सभी सांसदों को भी कतरास स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव समेत तीनों को चालू कराने की मांग संबंधी मांग पत्र सौंपा जाएगा।

chat bot
आपका साथी