कटौती बंद नहीं हुई तो सरकार का हुक्का पानी करेंगे बंद

धनबाद : जिले में व्याप्त बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेस पूरे धनबाद में आंदोलन कर रही ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 08:19 AM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 08:19 AM (IST)
कटौती बंद नहीं हुई तो सरकार का हुक्का पानी करेंगे बंद
कटौती बंद नहीं हुई तो सरकार का हुक्का पानी करेंगे बंद

धनबाद : जिले में व्याप्त बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेस पूरे धनबाद में आंदोलन कर रही है। शनिवार को जहां जिला मुख्यालय व प्रखंडों में धरना प्रदर्शन किया गया, तो रविवार को कैंडल मार्च निकाला गया। रविवार की शाम पुराना बाजार टिकियापाड़ा से कैंडल मार्च निकाला गया, जो पुराना बाजार पानी टंकी होते हुए बैंकमोड़ पहुंच खत्म हुआ।

कैंडल मार्च में कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर आक्रमण करते हुए कहा कि जिला में बिजली आपूर्ति चरमराई हुई है। लोड शेडिंग के नाम पर 12-12 घंटे बिजली काटी जा रही है, जिससे समाज का हर वर्ग त्राहिमाम कर रहा है। इस निक्कमी सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। अविलंब बिजली नहीं सुधरी, तो इस सरकार का हुक्का पानी बंद कर दिया जाएगा।

मार्च में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी विजय कुमार सिंह, प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अभिजीत राज, शमशेर आलम, मदन महतो, मनोज कुमार सिंह, योगेंद्र सिंह योगी, शमशेर आलम, राशिद रजा अंसारी, अनवर शमीम, मनोज यादव, पप्पू पासवान, गौरव मंडल, रोहित कुमार, राजू दास आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी