वायरल बुखार की चपेट में टुंडी के कई गांवों के लोग

पश्चिमी टुंडी के मनियाडीह थाना क्षेत्र के कई गांवों में वायरल ंफीवर का प्रकोप बढ़ गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 08:58 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 08:58 PM (IST)
वायरल बुखार की चपेट में टुंडी के कई गांवों के लोग
वायरल बुखार की चपेट में टुंडी के कई गांवों के लोग

संवाद सहयोगी, टुंडी : पश्चिमी टुंडी के मनियाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गोयदहा निवासी बाबुराम बास्की की 14 वर्षीय पुत्री संगीता कुमारी की एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिड्रोम यानी चमकी बुखार की चपेट में आने से मौत हो जाने के बाद स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप है। मलेरिया विभाग की स्पेशल टीम बुधवार को मनियाडीह इलाके में कैंप लगाकर लगभग 101 लोगों की स्वास्थ्य जांच की। सभी के सैंपल मलेरिया निगेटिव पाए गए। वैसे मनियाडीह क्षेत्र के बंगारो, पारसबनी, नवादा, शीतलपुर,पलमा, बस्तीकुल्ही, नवाटांड, सर्रा, डंडाटांड़ गांव में लगभग 120 ग्रामीण वायरल बुखार से पीड़ित हैं। यह इलाका जनजातीय होने की वजह से आज भी ग्रामीण झाड़-फूंक व जादू टोना का शिकार होते हैं।

गोयदहा में संगीता की मौत की खबर से स्वजनों में मातम पसरा हुआ है। सूचना पाकर बुधवार को मुखिया रामेश्वर बास्की, पंचायत समिति सदस्य महेंद्र नाथ चौधरी आदि गांव पहुंचे और दुखित स्वजनों को ढाढ़स बंधाया। टुंडी की चिकित्सा प्रभारी डा नीलम कुमारी का कहना है कि लगातार मौसम के बदलाव की वजह से ग्रामीण वायरल बुखार के शिकार हो रहे हैं। चिकित्सीय टीम पैनी नजर रख रही है। मलेरिया विभाग की टीम लगातार कैंप कर स्वास्थ्य जांच में जुटी हुई है। मलेरिया की रोकथाम को लेकर मेडिकेटेट मच्छरदानी का वितरण भी किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी