Indian Railways: साइक्लोन ताउटे का खतरा; गुजरात जानेवाली ज्यादातर ट्रेनें रद...कोलकाता-अहमदाबाद चलती रहेगी

अरब सागर में आने वाले साल के पहले साइक्लोन का खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी करने के बाद रेलवे ने एहतियात बरतना शुरू कर दिया है। खास तौर पर गुजरात जाने वाली ट्रेनों को साइक्लोन के खतरे के मद्देनजर रद्द कर दिया गया है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 03:31 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 03:31 PM (IST)
Indian Railways: साइक्लोन ताउटे का खतरा; गुजरात जानेवाली ज्यादातर ट्रेनें रद...कोलकाता-अहमदाबाद चलती रहेगी
अरब सागर में आने वाले साल के पहले साइक्लोन का खतरा बढ़ गया है। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

धनबाद, जेएनएन : अरब सागर में आने वाले साल के पहले साइक्लोन का खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी करने के बाद रेलवे ने एहतियात बरतना शुरू कर दिया है। खास तौर पर गुजरात जाने वाली ट्रेनों को साइक्लोन के खतरे के मद्देनजर रद्द कर दिया गया है।

15 मई से ही ट्रेनों को रद्द करने की शुरुआत हो चुकी है। देश के कई हिस्सों से गुजरात जाने वाली ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। इनमें हावड़ा से पोरबंदर जाने वाली ट्रेन भी शामिल है। हालांकि धनबाद होकर कोलकाता से अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन पहले की तरह ही चलती रहेगी।

इस ट्रेन पर साइक्लोन का प्रभाव नहीं पड़ा है। कोलकाता-अहमदाबाद स्पेशल ही नहीं देश के दूसरे हिस्सों से गुजरात जाने वाली ट्रेनों को भी अहमदाबाद तक चलाने की घोषणा हुई है। रेलवे ने गुजरात जाने वाली ज्यादातर उन ट्रेनों को रद्द किया है जो समुद्र तट के आसपास हैं। अहमदाबाद समुद्र तट से काफी दूर है। इस वजह से साइक्लोन का खतरा कम है और ट्रेनें वहां तक जाएंगी।

 खुल चुकी कोलकाता अहमदाबाद स्पेशल सीटें भी हैं खाली 

15 मई को कोलकाता से अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन खुल चुकी है। शाम 5:15 पर इस ट्रेन का धनबाद आगमन होगा। झारखंड के लातेहार, गढ़वा समेत इस क्षेत्र के यात्री अभी भी करंट बुकिंग से टिकट बुक करा सकते हैं। उन्हें कंफर्म सीट मिलेगी। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के सिंगरौली और उत्तर प्रदेश के चोपन क्षेत्र में जाने के लिए भी कंफर्म सीटें उपलब्ध हैं। गुजरात जाने के लिए भी टिकट बुक करा सकते हैं। 

 19 को अहमदाबाद से कोलकाता की ट्रेन में भी कंफर्म सीटें उपलब्ध 

 अहमदाबाद से कोलकाता की ट्रेन 19 मई को चलेगी। इस ट्रेन में भी यात्रियों के लिए कंफर्म सीटें उपलब्ध हैं। गुजरात से लौटने वाले प्रवासी कामगारों के मद्देनजर रेलवे इस ट्रेन को सिर्फ स्लीपर और सेकंड सीटिंग कोच के साथ चला रही है।

chat bot
आपका साथी