खुशखबरी: शादियों के सीजन में गिरा सोने का भाव, चार हजार रुपये से अधिक लुढ़का सोना, चांदी भी सस्ता

शादी विवाह का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में जेवरात की खरीदारी करने वालों के लिए सुखद खबर है। सोने की कीमतों में 4370 रुपये की कमी आयी है। उम्मीद है कि यह भाव और भी नीचे जाएगा। ऐसे में गहनों की खरीदारी करने की इच्छा

By Atul SinghEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 11:56 AM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 12:44 PM (IST)
खुशखबरी:  शादियों के सीजन में गिरा सोने का भाव, चार हजार रुपये से अधिक लुढ़का सोना, चांदी भी सस्ता
शादी विवाह का सीजन शुरू हो चुका है।

जागरण संवाददाता, धनबाद: शादी विवाह का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में जेवरात की खरीदारी करने वालों के लिए सुखद खबर है। सोने की कीमतों में 4,370 रुपये की कमी आयी है। उम्मीद है कि यह भाव और भी नीचे जाएगा। ऐसे में गहनों की खरीदारी करने की इच्छा रखने वालों के लिए यह वक्त सही है।

बात धनबाद के सराफा बाजार में सोना और चांदी की बात करें तो यहां 24 कैरेट सोना प्रति दस ग्राम 48,130 रुपये और 22 कैरेट सोना 47,115 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से बिक रहा है। वहीं चांदी प्रति किलो 64,000 रुपये की दर से घट कर 62 हजार रुपये पर आ चुकी है।

डॉलर हुआ मजबूत तो सोने की दर में आयी कमी  गहनों का कारोबार करने वाले विशाल रस्तोगी ने बताया कि सोने की दामों में कमी का एक प्रमुख कारण डॉलर है। इन दिनों डॉलर में आयी मजबूती ने इस धातू की दर को कम किया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कई अन्य कारण भी हैं। जो सोने की कीमतों को प्रभावित करते हैं।

शादी के सीजन में  दर कम होना आश्चर्यजनक अब तक शादी विवाह का सीजन शुरू होते ही सोना और चांदी की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखी जाती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है। सोना की कीमत लगातार कम हो रही है। कारोबारी मानते हैं कि इसका फायदा बाजार और दुकानदारों को मिलेगा।

बीते सात दिनों में धनबाद में सोने का भाव प्रति दस ग्राम

30 नवंबर - 48,130 रुपये

29 नवंबर - 48,911 रुपये

28 नवंबर - 48,911 रुपये

27 नवंबर - 48,911 रुपये

26 नवंबर - 48,920 रुपये

25 नवंबर - 48,723 रुपये

24 नवंबर - 49,629 रुपये

chat bot
आपका साथी