Gold Price: 8 हजार रुपये सस्ता हुआ सोना, जानेंं धनबाद के बाजार में प्रति 10 ग्राम का भाव

Gold Price सोना का भाव स्थिर बना हुआ है। लेकिन पिछले 10 महीने में अपने सबसे निचले स्तर पर है। अगस्त 2020 में सोना का भाव सबसे ऊंच स्तर पर था। भाव में गिरावट के बजाय मांग में चमक नहीं है।

By MritunjayEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 09:40 AM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 06:57 PM (IST)
Gold Price: 8 हजार रुपये सस्ता हुआ सोना, जानेंं धनबाद के बाजार में प्रति 10 ग्राम का भाव
धनबाद में सोना का भाव ( फाइल फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। सोना स्थिर है। इसके दाम में बहुत ज्यादा अंतर नहीं आ रहा। कभी 100 से 250 रुपये नीचे तो कभी उपर जा रहा है। शादियों का मौसम चल रहा है, ऐसे में औसत खरीदारी हो रही है, लेकिन सोना सस्ता रहने पर जो बाजार में उछाल आना चाहिए वह यहां देखने को नहीं मिल रहा है। इन सब के बावजूद सोना धनबाद के बाजार में 48,440 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर बिक रहा है। इसकी वजह पिछले एक साल से कोरोना के कारण जारी आर्थिक मंदी वजह बताई जा रही है।

15 फीसद तक की आयी गिरावट

धनबाद के बाजार की बात करें तो वर्ष 2020 में जब कोरोना संक्रमण के कारण देश में लॉकडाउन लगा तो इसकी कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी होती रही। स्थिति यह थी कि अगस्त 2020 के आते आते सोना अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। यानी 56 हजार रुपये प्रति दस ग्राम हो गई थी। इसके बाद जैसे-जैसे स्थितियां सामान्य होती गई, वैसे-वैसे इसकी कीमतों में कमी देखने को मिली। एक अनुमान के मुताबिक करीब 15 फीसद तक इसके दर में कमी आयी। धनबाद के सोना कारोबारी और सराफा एसोसएिशन के चेतन गोयनका ने बताया कि शादी के मौसम में ऑडर्र पर ग्राहकों को सामान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वैवाहिक सीजन के बावजूद भी सोना की खरीदारी को लेकर बहुत अधिक तेजी नहीं दिख रही है। शादी विवाह को छोड़ अन्य के लिए खरीदारी नहीं हो रही है। इस कारण भी बाजार स्थिर है।

धनबाद के बाजार में सोना का भाव प्रति दस ग्राम 05 मई - 48,440 रुपये 04 मई - 48,440 रुपये 03 मई - 47,830 रुपये 02 मई - 47,830 रुपये 01 मई - 47,830 रुपये 30 अप्रैल - 47,830 रुपये 29 अप्रैल - 48,210 रुपये 28 अप्रैल - 48,420 रुपये 27 अप्रैल - 48,590 रुपये 26 अप्रैल - 48,660 रुपये

chat bot
आपका साथी