Dhanbad: अंगीठी की आग से झुलस कर युवती की मौत... मां हुई जख्मी

जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के नॉर्थ जियलगोरा तीन नंबर इंदिरा आवास में रहने वाले असंगठित मजदूर दशरथ पासवान की 30 वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी की अंगीठी की आग से झुलस कर मौत हो गई। मिर्गी रोग से पीड़ित गुड़िया कुमारी खटिया के नीचे अंगूठी बोरसी की आग लेकर सोई हुई थी

By Atul SinghEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 05:40 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 05:40 PM (IST)
Dhanbad: अंगीठी की आग से झुलस कर युवती की मौत... मां हुई जख्मी
कुमारी खटिया के नीचे अंगूठी बोरसी की आग लेकर सोई हुई थी ।

जासं, झरिया- जामाडोबा : जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के नॉर्थ जियलगोरा तीन नंबर इंदिरा आवास में रहने वाले असंगठित मजदूर दशरथ पासवान की 30 वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी की अंगीठी की आग से झुलस कर मौत हो गई। मिर्गी रोग से पीड़ित गुड़िया कुमारी  खटिया के नीचे अंगूठी बोरसी की आग लेकर सोई हुई थी पास में उनकी मां भी थी। पुत्री को बचाने के क्रम में उसकी मां सोना देवी भी लगभग 50 प्रतिशत झुलस गई। सोना का इलाज स्थानीय नर्शिग होम मे किया जा रहा है। मृतक की छोटी बहन ऋतु कुमारी ने बताया कि बहन गुड़िया का मिर्गी बीमारी का इलाज रांची से चल रहा था। बुधवार की शाम को वह अपने कमरे की खटिया के नीचे अंगीठी-बोरसी में आग लेकर सोयी हुई थी। मां सोना देवी भी कुछ दूर में थी। तभी गुड़िया के कपड़े में आग गई। उसके चीखने, चिल्लाने पर मां ने बचाने का प्रयास किया। इससे वह भी झुलस गई।अस्पताल ले जाने के क्रम में गुड़िया की मौत हो गई। जबकि मां का इलाज चल रहा है। घटना के बाद मृतका के घर में मातम पसरा है। स्वजन रो-रोकर बेहाल है। पड़ोस के लोग दुखी परिवार को ढांढस देने में लगे हैं।

chat bot
आपका साथी