निरसा सीएचसी में टीका लगाने के बाद बच्ची की मौत, हंगामा

निरसा निरसा सीएचसी में टीका लगाने के बाद पलारपुर गांव निवासी परिमल मंडल की डेढ़ वर्षीय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 11:53 PM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 11:53 PM (IST)
निरसा सीएचसी में टीका लगाने के बाद बच्ची की मौत, हंगामा
निरसा सीएचसी में टीका लगाने के बाद बच्ची की मौत, हंगामा

निरसा : निरसा सीएचसी में टीका लगाने के बाद पलारपुर गांव निवासी परिमल मंडल की डेढ़ वर्षीय बच्ची की अचानक तबीयत बिगड़ने के आधे घंटे के अंदर उसकी मौत हो गई। इससे आक्रोशित बच्ची के स्वजनों ने निरसा सीएचसी में हंगामा किया। स्वजनों ने आरोप लगाया कि चिकित्सीय लापरवाही के कारण बच्ची की जान गई। स्वजनों का कहना है कि उनकी बच्ची राधिका कुमारी बिलकुल स्वस्थ थी। शनिवार की दोपहर उसे टीका लगाने के लिए निरसा सीएचसी लाया गया था। चिकित्सा प्रभारी डॉ. रोहित गौतम की देखरेख में एएनएम मायारानी भंडारी ने बच्ची को टीका लगाया। टीका लगाने के 15 मिनट के बाद उसके मुंह व नाक से खून निकलने लगा। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। जब चिकित्सा प्रभारी से जानकारी मांगी गई तो वह गोल मटोल जवाब देने लगे। वहीं चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर रोहित गौतम का कहना है कि टीका की वजह से बच्ची की मौत नहीं हुई है। इस बच्ची के अलावा 17 अन्य बच्चों को भी टीका दिया गया। कहीं से कोई शिकायत नहीं मिली है। बच्ची की मौत किसी और कारण से हुई होगी। इधर निरसा थाना प्रभारी सुभाष सिंह का कहना है कि बच्ची के स्वजन आए थे। लेकिन किसी तरह की शिकायत नहीं की। शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वनरक्षी से मारपीट करने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी को पुलिस ने की छापेमारी

बस्ताकोला सात नंबर पासवान बस्ती में वनरक्षी मो. शाहिद अली के साथ मारपीट मामले में झरिया थाना पुलिस ने शनिवार को भरत पासवान, उज्जवल पासवान व रामानंद पासवान के अलावा कई अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस तीनों नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए देर रात पुलिस ने छापेमारी की। वहीं आरोपित रामानंद पासवान की पत्नी लक्ष्मी देवी ने शनिवार को धनबाद के सिटी एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। कहा कि पति रामानंद व पुत्र भरत, उज्जवल के साथ न्याय किया जाए। लक्ष्मी ने वन विभाग के अधिकारी शाहिद पर झूठा मुकदमा लगाकर प्रताड़ित करने, जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने की शिकायत की है। कहा कि अधिकारी ने पति व पुत्र पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया है। मालूम हो कि शुक्रवार को पासवान बस्ती में पेड़ों की सुरक्षा का निरीक्षण करने पहुंचे वन विभाग के एसआइ मो. शाहिद व उनके सहयोगी शंभू रजवार को स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर पीटा था। अधिकारी व कर्मी किसी तरह वहां से जान बचाकर भागे थे। इसकी सूचना वरीय वन अधिकारियों को दी थी। रेंजर रामबालक पासवान झरिया थाना पहुंचे थे। थाना में मो. शाहिद की ओर से शिकायत की गई थी।

chat bot
आपका साथी