जेब में एटीएम और हो गई 25 हजार की निकासी

प्रभा प्रसाद के बेटे ने बताया कि उनकी माता के खाते से एटीएम का क्लोन बनाकर रकम उड़ाई गई होगी।

By Edited By: Publish:Wed, 27 Jun 2018 07:23 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jun 2018 01:41 PM (IST)
जेब में एटीएम और हो गई 25 हजार की निकासी
जेब में एटीएम और हो गई 25 हजार की निकासी
जागरण संवाददाता, धनबाद। एटीएम कार्ड जेब में ही है और साइबर ठगों ने 25 हजार रुपये की निकासी कर ली। निकासी के लिए न ही कोई फोन कॉल किया और न ही कोड जानने की जहमत गंवारा की। इस मामले की शिकायत ठाकुरकुल्ही धैया की रहने वाली प्रभा प्रसाद ने बुधवार को धनबाद थाने में की है।

बताया है कि 23 जून को उन्होंने बरटांड़ स्थित एटीएम से एक हजार रुपये की निकासी की थी। इसके बाद से उनके खाते से तीन बार में पच्चीस हजार रुपये निकलने के मैसेज आ गए। उनका बेटा खुद बैंककर्मी है। बेटे को उन्होंने मामले की जानकारी दी, पता चला कि धनबाद स्टेशन स्थित पंजाब बैंक की एटीएम से उक्त रकम की निकासी हुई है।

इसके बाद प्रभा प्रसाद ने मामले की शिकायत धनबाद थाने में की है। प्रभा प्रसाद के बेटे ने बताया कि उनकी माता के खाते से एटीएम का क्लोन बनाकर रकम उड़ाई गई होगी। कहा कि एटीएम का पूरा डिटेल लेने के बाद साइबर अपराधी एटीएम का क्लोन तैयार कर सकते हैं। कई मामलों से क्लोन बनाकर रकम उड़ाने की जानकारी उन्हें भी है।

chat bot
आपका साथी