यूपी सीएम कार्यालय के कर्मी के चार परिजन जख्मी, देवघर से पूजा कर कार से लौट रहे थे बस्ती Dhanbad News

योगी आदित्यनाथ के कार्यालय के कर्मी के चार परिजन सड़क हादसे में जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच लाया गया। डीसी अमित कुमार सभी जख्मी को देखने पीएमसीएच पहुंचे।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 09:46 AM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 09:46 AM (IST)
यूपी सीएम कार्यालय के कर्मी के चार परिजन जख्मी, देवघर से पूजा कर कार से लौट रहे थे बस्ती Dhanbad News
यूपी सीएम कार्यालय के कर्मी के चार परिजन जख्मी, देवघर से पूजा कर कार से लौट रहे थे बस्ती Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। यूपी के बस्ती जिले से बाबा भोलेनाथ की पूजा करने झारखंड के देवघर आए चार लोग सोमवार को गिरिडीह जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में लटकट्टो जंगल के पास सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गए। चारों जख्मी को वहां के डुमरी रेफरल अस्पताल से धनबाद के पीएमसीएच भेजा गया है। घटना सोमवार दोपहर की है।

हादसे में महेंद्र कुमार पांडेय, पत्नी सरिता पांडेय, मित्र उपेंद्र नाथ शुक्ला और उनकी पत्नी विजया लक्ष्मी शुक्ला जख्मी हुए हैं। महेंद्र ने बताया कि उनका साला उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यरत हैं। हादसे की सूचना उन्होंने अपने साले को दी। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सूचना दी।

डीसी अमित कुमार पहुंचे पीएमसीएच

इसके बाद उत्तर प्रदेश सीएमओ कार्यालय से इसकी सूचना झारखंड के सीएमओ को दी गयी। झारखंड के सीएमओ ने धनबाद के उपायुक्त अमित कुमार को सूचना दी। सूचना के बाड डीसी अमित कुमार सभी जख्मी को देखने पीएमसीएच पहुंचे।

ऐसे हुई घटना : महेंद्र ने बताया कि सभी लोग दिन में देवघर व बासुकीनाथ में पूजा अर्चना कर वापस लौट रहे थे। सभी को रात बिहार के गया में गुजारनी थी। लेकिन, गिरिडीह-डुमरी पथ के लटकट्टो के पास गलत साइड से आ रहे हाइवा ने उनकी क्रेटा कार को टक्कर मार दी। इससे चारों जख्मी हो गए। स्थानीय पुलिस ने सभी को इलाज के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल भेजा। वहां से पीएमसीएच भेज दिया गया।

बस्ती में व्यवसाय करते हैं महेंद्र

महेंद्र बस्ती में व्यवसाय से जुड़े हैं। उनकी बांयी आंख के समीप गंभीर चोट लगी है। उनकी पत्नी सरिता के सिर पर भी हल्की चोट लगी है। मित्र उपेंद्रनाथ के दाएं पैर में चोट लगी है और उनकी पत्नी विजयलक्ष्मी शुक्ला को सिर में चोट लगी है। रात में महेंद्र व विजयालक्ष्मी का सीटी स्कैन किया गया जिसके नार्मल होने की बात डॉक्टरों ने कही है।

बाबा ने जान बचाई

महेंद्र पांडेय की पत्नी सरिता ने बताया कि दुर्घटना काफी भयावह थी। हाइवा चालक ने गलत दिशा से आकर धक्का मार दिया। घटना के बाद लगा कि जान चली गयी। जब होश आया तो लोगों की भीड़ थी। लोगों ने मदद की। बाबा बैजनाथ की कृपा से जान बच पायी।

chat bot
आपका साथी