चिरकुंडा में सांसद ने आठ योजनाओं का किया शिलान्यास

चिरकुंडा नगर परिषद के विभिन्न वार्डो में सांसद पीएन ¨सह ने आठ योजनाओं का शिलान्यास किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 08:57 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 08:57 PM (IST)
चिरकुंडा में सांसद ने आठ योजनाओं का किया शिलान्यास
चिरकुंडा में सांसद ने आठ योजनाओं का किया शिलान्यास

संस, चिरकुंडा : चिरकुंडा नगर परिषद के विभिन्न वार्डो में सांसद पीएन ¨सह ने शनिवार को आठ बड़ी योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं की लागत साढ़े तीन करोड़ के करीब है। इन योजनाओं में नेहरू रोड मोड़, चिरकुंडा शहीद चौक, व नंबर चढ़ाई में सुंदरीकरण शामिल है। इसके अलावे वार्ड संख्या 04,11,16 व 21 में 37-37 लाख की लागत से सामुदायिक सह वार्ड भवन का निर्माण होना है। कार्यक्रम में सर्वप्रथम कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले मे शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई। सांसद ने कहा कि इस आतंकी घटना से आज पूरे देश शोक संतप्त है। लोगों में उबाल में है। लोग कह रहे हैं कि विकास नहीं पाकिस्तान का विनाश चाहिए। सैनिकों की शहादत पर राष्ट्रभक्ति का यह ज्वार अभूतपूर्व है।

प्रधानमंत्री जी ने देश की जनता की भावना की कद्र करते हुए सेना को खुली छूट दे दी है। सेना शहीद हुए सैनिकों का बदला जरूर लेगी। कहा कि मोदी जा गरीब व मध्यम वर्ग मे परिवर्तन लाने के लिए कार्य कर रहे हैं।

मौके पर नगर अध्यक्ष डबलू बाउरी, उपाध्यक्ष जयप्रकाश ¨सह, जिप अध्यक्ष रोबीन गोराई, मुखिया अनिता गोराई, ईओ अरूण कुमार, नगर प्रबंधक विकास रंजन, ललित लकडा, अनिल यादव, प्रदीप अग्रवाल, संजय ¨सह, सुरेश ¨सह, शफीर खान, पार्षद अप्पु खान, रानी केराई, पप्पु सिह, सुनिता देवी, विजय यादव, बुल्टी दे, रिकी खान, प्रो अरुण कुमार, ¨रटु पाठक, दिनानाथ रविदास आदि लोग मौजूद थे। ं धन्यवाद ज्ञापन में नगर परिषद के कार्यपलक पदाधिकारी अरूण कुमार ने कहा कि सांसद द्वारा किये गए शिलान्यास कार्यो में नेहरू रोड मोड, चिरकुंडा नगर परिषद चौक व चिरकुंडा शहीद चौक का सौंदर्यीकरण, वार्ड संख्या 12 व 13 को जोडने वाली झिलिया पुल का निर्माण, वार्ड संख्या 04, 11, 16 व 21 में सामुदायिक भवन सह वार्ड विकास केंद्र का निर्माण शामिल है।

chat bot
आपका साथी