Indian Railway: गोड्डा में रेल के पहुंचने में लग गए 74 साल, स्टेशन का पहला लुक आया सामने

1947 में देश आजाद हुआ। इसके बाद से ही गोड्डा से रेल सेवा शुरू करने की मांग उठती रही है। लेकिन रेलवे के गोड्डा पहुंचते-पहुचंते 74 साल लग गए। पिछले दो दशक से हर लोकसभा चुनाव के दाैरान गोड्डा में रेल का मुद्दा प्रमुखता से उठता रहा है।

By MritunjayEdited By: Publish:Tue, 09 Feb 2021 05:42 PM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2021 06:23 PM (IST)
Indian Railway: गोड्डा में रेल के पहुंचने में लग गए 74 साल, स्टेशन का पहला लुक आया सामने
युद्धस्तर पर हो रहा गोड्डा रेलवे स्टेशन का निर्माण।

गोड्डा, जेएनएन। देश की आजादी के 74 साल बाद रेलवे झारखंड के गोड्डा जिला मुख्यालय में पहुंच गया है। हंसडीहा से गोड्डा के बीच रेल पटरी बिछाई जा चुकी है। रेलवे बोर्ड ने भागलपुर-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस को गोड्डा रेलवे स्टेशन तक विस्तार करने की मंजूरी दे दी है। मार्च, 2021 से गोड्डा रेलवे स्टेशन से रेल परिचालन शुरू करने की तैयारी है। इसके मद्देनजर युद्धस्तर पर गोड्डा रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन का रंग-रोगन किया जा रहा है। मुख्यद्वार पर लिखा गया-गोड्डा रेलवे स्टेशन में आपका स्वागत है।

आपका बहुत बहुत आभार सर @nishikant_dubey जो काम 70 सालो में किसी ने नही किया वो आपने कर दिया सर बहुत बहुत आभार धन्यवाद । @dprakashbjp @nitin_gadkari @narendramodi @amarbauri @AmitShah pic.twitter.com/SaOB6kPJuR— साहिल कुमार (@SAHILKUMARBJP) February 8, 2021

आजादी के बाद से ही गोड्डा से रेल सेवा शुरू करने की उठती रही मांग

1947 में देश आजाद हुआ। इसके बाद से ही गोड्डा से रेल सेवा शुरू करने की मांग उठती रही है। लेकिन रेलवे के गोड्डा पहुंचते-पहुचंते 74 साल लग गए। पिछले दो दशक से हर लोकसभा चुनाव के दाैरान गोड्डा में रेल का मुद्दा प्रमुखता से उठता रहा है। अब जाकर स्थानीय लोगों का सपना साकार हो रहा है। 

यह भी पढ़ें- Rail in Godda: इंतजार खत्म, हमसफर से शुरू होगा गोड्डा का रेलगाड़ी का सफर

ट्रायल रन पर पहुंच चुकी मालगाड़ी

गोड्डा रेलवे स्टेशन तक ट्रायल रन पर पिछले महीने मालगाड़ी चली थी। यह गोड्डा के लोगों के लिए किसी बड़े उत्सव से कम न था। इसके बाद रेलवे बोर्ड ने गोड्डा से हमसफर एक्सप्रेस परिचालन की मंजूरी दी। रेलवे स्टेशन भवन का निर्माणाधीन है। इसे युद्धस्तर पर पूरा किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी