विधायक ढुलू महतो के निजी सुरक्षाकर्मी समेत छ: की बढ़ी मुश्किलें, HC के आदेश पर 2018 के मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी Dhanbad News

बाघमारा विधायक ढुलू महतो के निजी सुरक्षाकर्मी केदार यादव रियाज अंसारी सोनू शर्मा समेत छ पर प्राथमिकी दर्ज की गई। किरण महतो की शिकायत पर बाघमारा थाना में केस हुआ है।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Sun, 16 Feb 2020 10:25 AM (IST) Updated:Sun, 16 Feb 2020 11:06 AM (IST)
विधायक ढुलू महतो के निजी सुरक्षाकर्मी समेत छ: की बढ़ी मुश्किलें, HC के आदेश पर 2018 के मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी Dhanbad News
विधायक ढुलू महतो के निजी सुरक्षाकर्मी समेत छ: की बढ़ी मुश्किलें, HC के आदेश पर 2018 के मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। उच्च न्यायालय के आदेश पर बरोरा निवासी किरण महतो की शिकायत पर बाघमारा थाना में शनिवार को केदार यादव, रियाज अंसारी, सोनू शर्मा, राजू शर्मा, बाबी खान एवं अमजद खान के खिलाफ दो टिपर और एक पे लोडर लूट कर ले जाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई। प्राथमिकी में सभी को विधायक ढुलू महतो का सहयोगी बताया गया है।

चार फरवरी 2018 को किरण महतो ने बाघमारा थाना में आवेदन दिया था। इसमें कहा कि केशरगढ़ साइडिंग में उनके चार हाइवा, टिपर और पे लोडर रोजाना की तरह चल रहे थे। सुबह 11 बजे सूचना मिली कि विधायक ढुलू महतो के निजी सुरक्षाकर्मी केदार यादव, रियाज अंसारी, सोनू शर्मा रिवाल्वर के साथ आए। जबरन गाड़ी और मशीन ले गए। उनके कर्मचारी सुभाष महतो से मारपीट कर 25 सौ रुपये छीन लिए गए।

आवेदन में कहा गया कि बाबी खान एवं अमजद खान ने उनके कर्मचारी को धमकी देते हुए कहा था कि किरण महतो को घर मे घुस कर मारे है। ज्यादा नेतागिरी करने पर सभी गाड़ी में आग लगा दी जाएगी और गाड़ी मालिक की भी हत्या कर दी जाएगी। बाघमारा थाना में सूचना देने पर रास्ते से दो हाइवा वापस लाया गया। दो टिपर एवं एक पे लोडर ले गए। इस मामले में बाघमारा थानेदार संतोष कुमार झा ने कहा कि न्यायालय के आदेश पर मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी